[ad_1]
{“_id”:”6786cbfc848ce4c911031753″,”slug”:”jan-aushadhi-center-will-open-cheap-medicines-will-be-available-karnal-news-c-18-knl1008-560467-2025-01-15″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Karnal News: खुलेगा जन औषधि केंद्र, मिलेगी सस्ती दवाइयांं”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
![Karnal News: खुलेगा जन औषधि केंद्र, मिलेगी सस्ती दवाइयांं Jan Aushadhi Center will open, cheap medicines will be available](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2021/11/09/karnal_1636440329.jpeg?w=414&dpr=1.0&q=65)
संवाद न्यूज एजेंसी
करनाल। नागरिक अस्पताल में जन औषधि केंद्र बनाया जा रहा है। जहां पर मरीजों को सस्ते दाम पर दवाइयां मिलेंगी। हालांकि नागरिक अस्पताल में दवाइयां निशुल्क मिलती हैं लेकिन कई बार डॉक्टर ऐसी दवा लिख देते हैं जो नागरिक अस्पताल की डिस्पेंसरी में नहीं होती।
मरीज को अस्पताल से बाहर मेडिकल स्टोर से वह दवा खरीदनी पड़ती है लेकिन उन दवाइयों की कीमत बहुत अधिक होती है। जिससे गरीब मरीज की जेब ढीली हो जाती है लेकिन इस जन औषधि के शुरू होने पर मरीजों को मेडिकल स्टोर पर महंगी दवा खरीदनी नहीं पड़ेगी। उन्हें इस जन औषधि केंद्र पर ही सस्ती दवा मिल जाएगी। जन औषधि केंद्र के लिए अलग से केबिन बनाया गया है। जल्द दवाइयां भी रखी जाएगी। नागरिक अस्पताल में हर रोज 1500 से 2 हजार के करीब मरीज अपना इलाज कराने के लिए आते हैं।
[ad_2]
Karnal News: खुलेगा जन औषधि केंद्र, मिलेगी सस्ती दवाइयांं