[ad_1]
– खिलाड़ियों से बैंक खाते व हाजिरी का मांगा ब्योरा
संवाद न्यूज एजेंसी
करनाल। खेल नर्सरियों में प्रतिभा निखार रहे खिलाड़ियों को अब छात्रवृत्ति मिलने की आस जगी है। जिले के हजारों खिलाड़ी काफी समय से खेल नर्सरी की छात्रवृत्ति का इंतजार कर रहे थे। जिले में इस समय 52 निजी व 32 सरकारी खेल नर्सरियों के खिलाड़ियों को इसका फायदा मिलेगा।
खेल नर्सरी के कोच अपनी-अपनी नर्सरी के खिलाड़ियों से बैंक खाते व हाजिरी का ब्योरा मांग रहे हैं। खेल विभाग की ओर से सरकारी नर्सरी एक अप्रैल व निजी खेल नर्सरी 15 जून को शुरू की गई थी।
जल्द खेल विभाग खिलाड़ियों के खाते में छात्रवृत्ति की राशि डालने जा रहा है। इसके लिए सरकारी खेल नर्सरी के खिलाड़ियों की तीन महीने और प्राइवेट खेल नर्सरियों के खिलाड़ियों की डेढ़ महीने की हाजिरी व बैंक खाता नंबर मांगे गए हैं। खेल विभाग की ओर से आठ से 14 साल के खिलाड़ियों को 1500 रुपए प्रतिमाह छात्रवृत्ति दी जाएगी जबकि 15 से 19 साल के खिलाड़ियों को एक महीने के दो हजार की छात्रवृत्ति दी जाएगी।
[ad_2]
Karnal News: खिलाड़ियों को छात्रवृत्ति मिलने की आस