[ad_1]
राइस मिल का मालिक बनकर की 15 से ज्यादा वारदात
माई सिटी रिपोर्टर
करनाल। खाली बैंक खाते का चेक देकर खरीदारी के दौरान दुकानदारों से धोखाधड़ी करने वाले आरोपी सीएचडी सिटी निवासी अभिषेक सेतिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी राइस मिल का मालिक बनकर लोगों के साथ धोखाधड़ी करता था।
आरोपी ने आस पास के जिलों में धोखाधड़ी की 15 वारदातों को अंजाम दिया हुआ था। इनमें से पांच मामले शहर के हैं।
सदर थाना प्रभारी तरसेम ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी कि काछवा में एक व्यक्ति ने एक दुकान से दो एसी और एक एलईडी खरीदी थी। जिसका बिल 83 हजार रुपये बना था। आरोपी ने दुकानदार को चेक दिया लेकिन उसके बैंक खाते में रुपये ही नहीं थे।
मामले की जांच करते हुए आरोपी सीएचडी सिटी निवासी अभिषेक सेतिया को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में पता चला कि आरोपी ने ऐसी 15 वारदातों को अंजाम दिया हुआ है। उस पर कर्ज था, इसलिए वह लोगों से धोखाधड़ी करता था।
[ad_2]
Karnal News: खाली बैंक खाते का चेक देकर धोखाधड़ी करने वाला गिरफ्तार


