[ad_1]
– कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में आयोजित फिल्म महोत्सव में तीसरी छौरी और भगत सिंह फिल्म में बेहतरीन कार्य के लिए हुए सम्मानित
माई सिटी रिपोर्टर
करनाल। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में आयोजित पांच दिवसीय हरियाणा इंटरनेशनल फिल्म महोत्सव में कर्ण नगरी के निर्देशक एवं रंगकर्मी कृष्ण कुमार मलिक को बेस्ट स्पोर्टिंग एक्टर का खिताब मिला। यह खिताब उन्हें उनकी शॉर्ट फिल्म तीसरी छोरी और भगत सिंह-एक अमर गाथ में शानदार अभिनय के लिए दिया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ कलाकर राजेंद्र गुप्ता, शिशिर शर्मा, अवतार गिल, यशपाल शर्मा और अजय हुड्डा ने विशेष रूप से पुरस्कार सौंपा।
करनाल दस्तक मंच के निदेशक कृष्ण कुमार मलिक को उनकी शॉर्ट फिल्म तीसरी छोरी का निर्देशन अंबाला के रेविन पंजेटा ने और कहानी मानसी पंजेटा ने लिखी है। हरियाणा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में स्थानीय कलाकारों की ओर से अभिनीत और निर्मित दो फिल्मों तीसरी छोरी और भगत सिंह-एक अमर गाथा को भी प्रदर्शित किया गया, जिनको दर्शकों का भरपूर प्यार मिला। इन फिल्मों में अहम किरदार निभा रहे करनाल से दस्तक मंच के निदेशक, रंगमंच निर्देशक और अभिनेता कृष्ण कुमार मलिक ने इन फिल्मों की जानकारी देते हुए बताया कि तीसरी छोरी फिल्म की कहानी दो ऐसे परिवारों के इर्द-गिर्द घूमती है जिनमें लड़कों की चाह में लड़कियां पैदा हो रही हैं। घर में लड़कियों के पालन पोषण से लेकर उनके विवाह तक के सफर को इस कहानी में सुंदर ढंग से पिरोया गया है।
[ad_2]
Karnal News: कृष्ण मलिक को मिला बेस्ट स्पोर्टिंग एक्टर का खिताब