in

Karnal News: कृष्ण-बलराम रथ यात्रा का पुष्प वर्षा से स्वागत Latest Haryana News

Karnal News: कृष्ण-बलराम रथ यात्रा का पुष्प वर्षा से स्वागत Latest Haryana News


संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos

करनाल। कर्ण नगरी शुक्रवार को को हरे रामा रहे कृष्ण की जयघोष से गूंज उठी। मौका था हरे कृष्णा संघ की ओर से निकाली गई कृष्ण बलराम रथ यात्रा का। रथ यात्रा का शहर में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।

सदर बाजार के रघुनाथ मंदिर के सामने रघुनाथ नगर से निकाली गई शोभायात्रा से पूर्व रथ पर श्रीकृष्ण और बलराम जी के स्वरूप को सुंदर फूलों से सजा कर विराजमान किया गया। विधायक जगमोहन आनंद, हरियाणा स्टाफ सलेक्शन कमिशन के चेयरमैन हिम्मत सिंह, मुख्यमंत्री के ओएसडी संजय बठला और अन्य श्रद्धालुओं ने आरती की और नारियल फोड़ कर रथ यात्रा का शुभारंभ किया गया। यात्रा से पूर्व अतिथियों ने रथ के आगे झाडू लगाकर सफाई की।

हरे कृष्ण संघ के इटली से आए श्रद्धालु कृष्ण्णलो, श्रद्धालु निलांचल, आनंतरूह, सुदानंद और जानकी वल्लब ने बताया कि करनाल के मॉडल टाउन में पिछले 15 वर्ष से उनका संघ रथ यात्रा निकालता आ रहा है। रथयात्रा ने सदर बाजार, नावल्टी रोड, मां मनसा देवी मदिर, कमेटी चौक, कर्ण गेट, जैन चौक, कुंजपुरा रोड से होते हुए श्री सनातन धर्म मंदिर में विश्राम लिया। श्रद्धालुओं ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान श्रद्धालु ढोलक पर ओर डीजे पर हरे रामा हरे कृष्ण की जयघोष के बीच जमकर झूमते नजर आए।


Karnal News: कृष्ण-बलराम रथ यात्रा का पुष्प वर्षा से स्वागत

Kurukshetra News: थम नहीं रहे पराली जलाने के मामले, अब तक 29 किसानों पर कार्रवाई Latest Haryana News

Kurukshetra News: थम नहीं रहे पराली जलाने के मामले, अब तक 29 किसानों पर कार्रवाई Latest Haryana News

Rohtak News: बर्तनों को हथियार बनाकर हमला करने वाले बंदियों की बदली जाएगी बैरक  Latest Haryana News

Rohtak News: बर्तनों को हथियार बनाकर हमला करने वाले बंदियों की बदली जाएगी बैरक Latest Haryana News