[ad_1]
करनाल। नलवीखुर्द रामदास कुटिया से चोर दो लाख रुपये व एक किलो चांदी चोरी कर ले गए। इस दौरान स्वामी संपूर्णानंद विदेश गए थे। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। नलवीखुर्द निवासी आचार्य संदीप ने बताया कि 11 अगस्त की रात को रामदास कुटिया से चोर दो लाख रुपये व एक किलो चांदी ले गए। इस बारे में 13 अगस्त को उन्हें जानकारी मिली। यह रुपये स्वामी संपूर्णानंद कक्ष में रखे थे। जिसका ताला तोड़कर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है। इस दौरान स्वामी विदेश गए थे। चोरों ने पीछे के दरवाजे की जाली तोड़कर इस वारदात को अंजाम दिया है। संवाद
[ad_2]
Karnal News: कुटिया से दो लाख की नकदी और एक किलो चांदी चोरी