[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी
कुंजपुरा। दूषित पेयजल से कुंजपुरा गांव में फैला डायरिया रुकने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को 11 नए मरीज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में पहुंचे। इनमें से एक 65 वर्षीय महिला की हालत गंभीर होने के कारण करनाल रेफर कर दिया। वहीं 16 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, सीएचसी में अभी 33 मरीज उपचाराधीन हैं।
सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) व जिला विकास और पंचायत अधिकारी (डीडीपीओ) ने दो दिन पूर्व कुंजपुरा गांव का दौरा कर हालात का जायजा लेने के बाद नाराजगी जाहिर की थी। इसके बाद रविवार को जन स्वास्थ्य विभाग की चंडीगढ़ से आई टीम ने भी पानी के सैंपल लिए थे। गांव की अधिकांश गलियां उखड़ी हैं। मिट्टी के ढेर लगे हैं। ऐसे में एसडीएम अनुभव मेहता व डीडीपीओ संजय टांक के आदेशों का असर फिलहाल धरातल पर पर्याप्त रूप में दिखाई नहीं दे रहा है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि जल्द समस्या का समाधान नहीं किया गया तो एक बार फिर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। फिर भी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो सड़क जाम किया जाएगा।
कुंजपुरा गांव में डायरिया फैलने के बाद अब तक 100 मरीज अस्पताल में भर्ती हो चुके हैं। इसके अलावा अन्य कई ऐसे मरीज बताए जा रहे हैं, जो सरकारी की बजाय प्राइवेट अस्पतालों में उपचार करवा रहे हैं या स्वास्थ्य में सुधार के बाद घर आ चुके हैं। ग्रामीण नरेंद्र, प्रेम व सोहन सिंह ने जिला प्रशासन से अपील की है कि गांव की उखड़ी गलियों को प्राथमिकता के आधार पर दुरुस्त कराया जाए। इसके अलावा मिट्टी के ढेर व जगह-जगह पड़ी गंदगी की जल्द सफाई की जानी चाहिए।
[ad_2]
Karnal News: कुंजपुरा में डायरिया के 11 नए मरीज मिले, एक गंभीर