in

Karnal News: कुंजपुरा केंद्र से लिया गेहूं का रिकॉर्ड निरीक्षक का फिर रिमांड लेगी पुलिस Latest Haryana News

Karnal News: कुंजपुरा केंद्र से लिया गेहूं का रिकॉर्ड निरीक्षक का फिर रिमांड लेगी पुलिस Latest Haryana News

[ad_1]

करनाल। कुंजपुरा केंद्र पर 68 लाख रुपये से ज्यादा के गेहूं स्टॉक में हेराफेरी के मामले में पुलिस ने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग से केंद्र का रिकाॅर्ड लिया है। इस रिकॉर्ड और शिकायत के आधार पर मिलान किया जाएगा। आरोपी खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के निरीक्षक अशोक शर्मा के तीन दिन के रिमांड की अवधि खत्म हो चुकी है। शनिवार को पुलिस उसे दोबारा अदालत में पेश करेगी। अब तक की जांच में सामने आया है कि आरोपी कट्टों पर पानी डालकर वजन बढ़ाता था।

पुलिस आरोपी को एक बार फिर रिमांड पर ले सकती है, क्योंकि मामले में विभाग के कई कर्मचारियों की संलिप्तता का संदेह है। कुंजपुरा थाना के प्रभारी विक्रांत का कहना है कि रिमांड की अवधि पूरी होने के बाद ही मामले में और खुलासा किया जाएगा। फिलहाल मामले में जिन लोगों पर संदेह है, उन से भी पूछताछ की जा रही है। कुंजपुरा मंडी के अलावा अन्य लोगों से मिले इनपुट के आधार पर इस गड़बड़ी की कड़ियों को जोड़ा जाएगा।

आरोपी निरीक्षक को पुलिस ने मंगलवार को शाहबाद से गिरफ्तार किया था। आरोपी पर विभाग को लाखों का चूना लगाने और सरकारी स्टॉक को कम वजन के बैगों के जरिये बाजार में बेचने का आरोप है। गबन का मामला सामने आने पर कुंजपुरा थाना पुलिस ने 6 सितंबर को आरोपी निरीक्षक के खिलाफ केस दर्ज किया था। तब से आरोपी घर से भाग हुआ था। मामले का खुलासा खराजपुर गांव के विकास शर्मा की शिकायत पर हुआ, जिन्होंने सीधे उपायुक्त, खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री हरियाणा, जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक करनाल और महानिदेशक फूड एंड सप्लाई चंडीगढ़ को पत्र लिखा। शिकायत के बाद मुख्यमंत्री उड़नदस्ते की टीम ने छापा मारा तो धोखाधड़ी का पूरा खेल सामने आया। शिकायतकर्ता का आरोप है कि आरोपी निरीक्षक विदेश भागने की फिराक में था। जनवरी माह में आरोपी की रिटायरमेंट है।

[ad_2]
Karnal News: कुंजपुरा केंद्र से लिया गेहूं का रिकॉर्ड निरीक्षक का फिर रिमांड लेगी पुलिस

Jind News: अवैध कॉलोनियों पर चला प्रशासन का बुलडोजर  haryanacircle.com

Jind News: अवैध कॉलोनियों पर चला प्रशासन का बुलडोजर haryanacircle.com

Karnal News: कार्यालय या अधिकारी की गाड़ी में पॉलिथीन मिली तो कार्रवाई Latest Haryana News

Karnal News: कार्यालय या अधिकारी की गाड़ी में पॉलिथीन मिली तो कार्रवाई Latest Haryana News