[ad_1]
– शिकायत देने पर दी जान से मारने की धमकी
संवाद न्यूज एजेंसी
करनाल। शहर की पुरानी कचहरी स्थित सेल टैक्स कार्यालय में कार्यरत चपरासी ने किशोर के साथ कुकर्म किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सिविल लाइन पुलिस थाने में दी शिकायत में पीड़ित के पिता ने बताया कि पांच अगस्त को वह और उसका बड़ा बेटा काम पर गए थे। उसकी पत्नी बेटी के साथ बाजार गई थी। घर पर उसका छोटा बेटा व उसकी बेटी थे। घर के पास ही सेल टैक्स का दफ्तर है।
इसी दफ्तर में चपरासी प्रवीण कुमार है। पांच अगस्त को सेल टैक्स दफ्तर की छुट्टी के बाद प्रवीण ने उसके बेटे को घर से बुलाया और कहा कि कोई काम है। वह उसे दफ्तर के ड्राइवर रूम में ले गया और अश्लील हरकत करने लगा। वह शोर मचाने लगा तो आरोपी उसे दफ्तर के आखिरी कमरे में ले गया और पीछे हाथ बांधकर गलत काम किया। इसके बाद वह बेहोश हो गया।
इसके बाद आरोपी ने उसे किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया। बेटा जब घर पहुंचा तो उसने सारी बातें मां को बताई। वह जैसे ही पुलिस स्टेशन जाकर शिकायत देने की तैयारी कर रहा था तभी एक अधिकारी घर पहुंच गया और कहने लगा कि प्रवीन ने जो गलत काम किया है, उसके लिए वह माफी मांगता है। इसके बाद उस अधिकारी ने भी उसे धमकाया और पुलिस को शिकायत देने पर परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी।
[ad_2]
Karnal News: किशोर से सेल टैक्स दफ्तर के चपरासी ने किया कुकर्म