{“_id”:”67f2ebb3e609f88fd90bd943″,”slug”:”thieves-came-in-the-car-and-took-away-rs-308-lakh-karnal-news-c-18-knl1008-618356-2025-04-07″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Karnal News: कार में आए चोर ले 3.08 लाख रुपये”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
करनाल। सेक्टर 13 में एक दफ्तर से चोर 3.08 लाख रुपये चोरी कर भाग गए। इस दफ्तर में सुरक्षा के लिए 13 सीसीटीवी कैमरे लगाए हुए थे। फिर भी चोर कार में सवार होकर आए और वारदात को अंजाम देकर भाग गए। इसकी सूचना पुलिस को दे दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गगन ने बताया कि रात को करीब एक बजे कार में सवार होकर चोर आए। दो चोर कार से उतरे और लोहे की ग्रील व शीशे तोड़कर वह उसके दफ्तर में घुस गए। वहां से वह 3.08 लाख की नकदी लेकर भाग गए। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है। उसका महिलाओं के सूट बनाने का काम है।
Trending Videos
[ad_2]
Karnal News: कार में आए चोर ले 3.08 लाख रुपये