[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी

करनाल। रामनगर में रात के समय करंट लगने से कर्मचारी की मौत के मामले में मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा दिया। वहीं पोस्टमार्टम हाउस के बाहर परिजनों ने रोष प्रकट किया। जिसकी सूचना पर बिजली निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे। वहां परिजनों ने मृतक के परिवार को मुआवजा देने व मृतक की पत्नी को नौकरी दिलाने की मांग की है। अधिकारी के आश्वासन के बाद परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराया।
वहीं परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने कर्मचारी और जेई की लापरवाही का मामला रामनगर थाना में दर्ज कर लिया है। अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद जिस कर्मचारी की लापरवाही सामने आएगी। उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अशोक नगर निवासी राजेश कुमार ने बताया कि अर्जुन गेट निवासी अमित राज (32) उसका भाई था। वह आठ वर्ष से बिजली निगम में एएलएम के पद पर कार्यरत था। वह कौशल रोजगार के तहत कार्य कर रहा था। 16 सितंबर की रात को रामनगर में लाइट खराब होने की शिकायत पर रामनगर बिजली निगम के दफ्तर से अधिकारियों ने उसे रामनगर भेजा था।
उसके साथ कर्मचारी और जेई भी थे। जब उसका भाई बिजली के खंभे पर चढ़कर लाइट ठीक कर रहा था तो किसी ने बिजली की लाइन ऑन कर दी तो उसे करंट लग गया। वह खंभे से नीचे गिर गया तो उसके साथ गया कर्मचारी व जेई मौके से फरार हो गया। करीब एक घंटे तक उसका भाई वहीं पड़ा रहा। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने उन्हें इस हादसे की सूचना दी। यदि उसके साथ गए कर्मचारी व जेई उसे समय पर अस्पताल पहुंचा देते तो शायद उसकी जान बच सकती थी। रामनगर थाना प्रभारी प्रवीन ने बताया कि मामले की जांच में जिसकी लापरवाही सामने आएगी उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगा।
[ad_2]
Karnal News: करंट से कर्मचारी की मौत पर लापरवाही का केस