[ad_1]
करनाल। पंडित चिरंजीलाल शर्मा राजकीय महाविद्यालय में शनिवार को डे लांन्ग बाजार का शुभारंभ हुआ। विद्यार्थियों ने कबाड़ से काम का सामान बनाकर प्रदर्शित किया। खराब और टूट गई वस्तुओं से सजावट की चीजें बनाईं। बाजार में प्रतिभा और रचनात्मकता का अद्भुत संगम दिखा। मुख्य अतिथि विधायक जगमोहन आनंद रहे। उन्होंने कहा कि इन कार्यक्रमों से विद्यार्थियों में छिपी हुई प्रतिभा को मंच मिलता है।
बाॅटनी विभाग के छात्र जगदीप व सुजल ने कई प्रकार के ताजे फूलों से सुंदर मोर की रंगोली बनाई। बीएससी की छात्रा ज्योति ने मिट्टी से आकर्षक सजावट का सामान बनाया। जनसंचार विभाग की जन्नत ने स्कैचिंग कला की स्टाॅल लगा कर विद्यार्थियों को आकर्षित किया। बीए की छात्रा शिवानी ने कागज व पुराने गहनों से नए व आकर्षक आभूषण बनाकर प्रदर्शित किए।
इन छात्र-छात्राओं ने पाया इनाम
– प्रश्नोत्तरी : अतुल, गाैरव और आर्यन की टीम प्रथम, वादिनी रोहिला, सानिया शर्मा और प्राची की टीम द्वितीय, कुनाल, आरिश और ललिता की टीम तृतीय।
– हैंडीक्राफ्ट : चिरंजीलाल महाविद्यालय की वंशिका प्रथम, रेलवे रोड महाविद्यालय की तनु द्वितीय, तरावड़ी काॅलेज की तमन्ना तृतीय।
-बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट: चिंरजीलाला महाविद्यालय की महक प्रथम, बसताड़ा काॅलेज की सुनैना द्वितीय और रेलवे रोड महाविद्यालय की गुंजन तृतीय।
-पोस्टर मेकिंग: बस्तली महाविद्यालय की कोमल प्रथम,चिंरजीलाल महाविद्यालय के गाैरव द्वितीय और मटक माजरी महाविद्यालय की अरमान तृतीय।
-रंगोली: चिंरजीलाल महाविद्यालय की प्रियंका व दीपांशु की टीम प्रथम, वादिनी रोहिला और सानिया शर्मा की टीम द्वितीय और संजना और मनु की टीम तृतीय।
-फ्लावर अरेंजमेंट: चिरंजीलाल महाविद्यालय के नितिन प्रथम, असंध महाविद्यालय ने द्वितीय रहीं।
01…. पंडित चिरंजी लाल राजकीय महाविद्यालय में आयोजित प्रदर्शनी के दौरान सुंदर रंगोली बनाते विद
01…. पंडित चिरंजी लाल राजकीय महाविद्यालय में आयोजित प्रदर्शनी के दौरान सुंदर रंगोली बनाते विद
01…. पंडित चिरंजी लाल राजकीय महाविद्यालय में आयोजित प्रदर्शनी के दौरान सुंदर रंगोली बनाते विद
[ad_2]
Karnal News: कबाड़ से बनाया काम का सामान