करनाल। कनाडा का वर्क परमिट दिलाने के नाम पर चार लोगों से 40.98 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर ली।
#
सेक्टर-32 थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर सात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जिनमें राकेश रोकी, शुभम, अमित, मोहित, किरण सहित अन्य शामिल हैं।
शिकायत में पालम कॉलोनी निवासी राहुल सरोया ने बताया कि उसे सोशल मीडिया के माध्यम से रुद्राक्ष ग्रुप के बारे में पता चला। वह मोहाली में रुद्राक्ष कार्यालय में 16 जून 2023 को पहुंचा। वहां कनाडा का वीजा लगवाने के बारे में बात हुई। उन्होंने 9.57 लाख रुपये वीजा के मांगे।
उन्होंने कहा कि वह वहां पर काम भी दिला देंगे। इसके बाद उसने अपने दोस्तों से बात की जो विदेश जाना चाहते थे। उनमें सुनील, विकास, पीयूष शामिल हैं। सभी ने आरोपी को अलग-अलग समय पर 40 लाख 98 हजार 120 रुपये दे दिए, लेकिन आरोपी ने उनका वीजा नहीं दिया। जब उन्होंने रुपये वापस मांगे तो आरोपी धमकी दे रहे हैं।
[ad_2]
Karnal News: कनाडा भेजने के नाम पर 40.98 लाख रुपये की धोखाधड़ी