Karnal News: कनाडा भेजने के नाम पर ठगे 2.53 लाख रुपये


संवाद न्यूज एजेंसी

निसिंग। एक दंपती ने कनाडा भेजने के नाम पर युवक से 2.53 लाख रुपये ठग लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

औंगद गांव निवासी सुमित ने निसिंग थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने आईटीआई किया है। एक दिन गांव जांबा, नीलोखेड़ी निवासी बालकिशन और उसकी पत्नी बिमला उसके एक जानकार के माध्यम से उससे मिले और कहा कि तुम्हें विदेश भेज देते हैं। वहां अच्छा पैसा कमाओगे।

आरोपियों ने कहा कि कनाडा का वीजा आसानी से लग जाएगा, इसका 13 लाख रुपये का खर्च आएगा। फिर उन्होंने उसके परिजनों से भी बात की, जिससे वे उनके झांसे में आए गए। इसके बाद आरोपियों ने जुलाई से सितंबर 2019 तक वीजा लगवाने से लेकर सत्यापन करवाने तक उससे तीन बार में 50-50 हजार, उसके बाद एक लाख रुपये फिर दस्तावेज तैयार करवाने के नाम पर तीन हजार रुपये मांगे, जो कि उसने ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। इस तरह उससे कुल 2.53 लाख रुपये ठग लिए। बाद में न तो आरोपियों ने उसका वीजा लगवाया न रुपये वापस दिए।

.


What do you think?

Karnal News: नौकरी लगवाने के बहाने ठगी करने वाला काबू

मैं जिंदा हूं: तीन माह से खुद को जिंदा साबित करने में जुटा बुजुर्ग, मरा कोई काट दी किसी और की पेंशन