[ad_1]
{“_id”:”675f3d792f74e32f38053907″,”slug”:”cheated-of-lakhs-of-rupees-on-the-pretext-of-buying-a-combine-karnal-news-c-18-1-knl1014-540399-2024-12-16″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Karnal News: कंबाइन खरीदने के बहाने लाखों रुपये ठगे”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी
करनाल। एक व्यक्ति से कंबाइन खरीदकर 7.90 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर ली। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। शिकायतकर्ता जोगिंद्र कुमार ने बताया कि उसने 31 अक्टूबर 2023 को अपनी कंबाइन स्टौंडी गांव निवासी बलविंद्र कुमार को 11.50 लाख रुपये में बेची थी। आरोपी ने दो लाख रुपये नकद दिए और शेष 6.95 लाख रुपये का लोन करवाने और 2.50 लाख रुपये बाद में चुकाने का वादा किया। लेकिन आरोपी ने निर्धारित समय में न तो लोन की रकम चुकाई और न ही बाकी रुपये दिए। उसे खुद ही श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस कंपनी के लोन की हर महीने किस्त देनी पड़ रही है।
कंपनी के बार-बार फोन आने से परेशान होकर जोगिंद्र ने पहले थाना कुंजपुरा में शिकायत दी थी। मामले में कार्रवाई न होने पर उसने 22 अक्तूबर को एसपी करनाल को शिकायत की। इसके बाद डीएसपी ने इस मामले की जांच की और फिर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया।
[ad_2]
Karnal News: कंबाइन खरीदने के बहाने लाखों रुपये ठगे