in

Karnal News: ओलंपिक में पदक विजेता शूटर सरबजोत सिंह सम्मानित Latest Karnal News

[ad_1]

– सिख कौम को सरबजोत सिंह जैसे खिलाड़ियों पर नाज : दादूवाल

Trending Videos

संवाद न्यूज एजेंसी

करनाल। हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी एचजीपीसी ने पेरिस ओलंपिक की शूटिंग स्पर्धा में कांस्य पदक विजेता सरबजोत को सम्मानित किया। पंजोखरा साहिब गुरुद्वारा में आयोजित कार्यक्रम में सवा लाख रुपए का चेक देने के साथ सिरोपा और श्री साहेब भेंट की गई।

विदित हो कि ओलंपिक के 10 मीटर के मिक्स पिस्टल शूटिंग इवेंट में अंबाला के धीन गांव निवासी सरबजोत सिंह ने कांस्य पदक जीता था। प्रधान जत्थेदार बलजीत सिंह दादूवाल ने कहा कि सिख कौम को सरबजोत जैसे खिलाड़यों पर नाज है। सरबजोत सिंह ने देश के सिखों के साथ करोड़ों देश वासियों का सिर ऊंचा कर दिया है। हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भूपिंदर सिंह असंध ने कहा कि हरियाणा कमेटी खिलाड़ियों को हमेशा प्रोत्साहित करती रहती है। कमेटी ने खेलों को हमेशा प्रोत्साहित किया है। मौके पर सुदर्शन सिंह सहगल, गुलाब सिंह मूनक, बलजीत सिंह मौजूद रहे।

[ad_2]
Karnal News: ओलंपिक में पदक विजेता शूटर सरबजोत सिंह सम्मानित

Karnal News: तैराकी में युवराज और समक्ष ने जीते पदक Latest Karnal News

Karnal News: घर का शीशा तोड़ा, दीवार पर लिख चोर Latest Karnal News