[ad_1]
जेसीआई की ओर से आयोजित प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग के हुए मुकाबले
संवाद न्यूज एजेंसी
करनाल। जेसीआई की ओर से बी 24 बैडमिंटन अकादमी में आयोजित ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता के सम्मिलित आयु वर्ग मुकाबले के फाइनल मुकाबले में शिवम व सुमित विजेता रहे। उन्होंने हेमंत और अशमित को हराया।
60 से अधिक आयु वर्ग मुकाबले में सुमित और मनीष की जोड़ी ने शिवम व संदीप की जोड़ी को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
अकादमी में दो दिन अंडर नौ, 11, 13, 15, 17 के महिला व पुरुष खिलाड़ियों के एकल और दोहरे मुकाबले हुए। वहीं, सम्मिलित आयु वर्ग में 50, 60, 70, 80, 90 आयु समूह के खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को कुरुक्षेत्र बैडमिंटन एसोसिएशन के महासचिव डॉ. पीसी तिवारी और वरिष्ठ राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी एसी पुरी ने सम्मानित किया। इस मौके पर अकादमी संचालक नरेंद्र कुकरेजा भी मौजूद रहे।
प्रतियोगिताओं के परिणाम
सम्मिलित आयु वर्ग मुकाबले में
70 से ज्यादा आयु वर्ग में कुरुक्षेत्र के राजकुमार व शांतनु की जोड़ी ने घरौंडा के विक्रम और दिवाकर को हराया।
80 प्लस आयुवर्ग में सहारनपुर के संदीप व रोहित ने पंकज व विक्की को मात दी।
90 प्लस आयु के सम्मिलित डबल मुकाबले में संदीप व लोकेश की जोड़ी ने प्रमोद व रोहित को शिकस्त दी।
[ad_2]
Karnal News: ओपन बैडमिंटन मुकाबले में शिवम बना विजेता

