[ad_1]
करनाल। सेक्टर-8 निवासी अनिल कुमार के क्रेडिट कार्ड से साइबर ठगों ने 3.10 लाख रुपये निकाल लिए। उन्होंने जब मोबाइल पर क्रेडिट कार्ड का बैलेंस चेक किया तो ठगी के बारे में जानकारी मिली। न तो उन्होंने किसी को अपना पासवर्ड बताया और न ही कोई ओटीपी दिया। उन्होंने साइबर थाने में शिकायत की है। प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
अनिल ने बताया कि उनका एचडीएफसी बैंक में बचत खाता है। बैंक से क्रेडिट कार्ड लिया हुआ है। लिमिट पांच लाख 55 हजार रुपये है। पांच जनवरी को उन्होंने रात को 10 बजे अपना मोबाइल फोन चेक किया तो उनके क्रेडिट कार्ड से तीन लाख 10 हजार 889 रुपये कटे हुए थे। उन्होंने अपना क्रेडिट कार्ड ब्लॉक करवाया। बैंक में जाकर प्रबंधक को जानकारी दी। छह जनवरी को उन्होंने साइबर थाने में शिकायत दर्ज करवाई।
उन्होंने बैंक के नोएड़ा ऑफिस फोन किया और बैंक अधिकारियों को बताया कि उनकी बिना जानकारी के उनके बैंक खाते से यह राशि कटी है। उन्होंने न तो कोई ओटीपी दिया और न ही उन्हें कोई कॉल आई। इसके बावजूद भी ठगी हो गई। बैंक ने बताया कि चार जनवरी को 6 से 6:30 बजे के बीच उनके खाते से चार ट्रांजेक्शन के माध्यम से ठगी हुई।
[ad_2]
Karnal News: ओटीपी आया न पासवर्ड बताया फिर भी क्रेडिट कार्ड से निकल गए 3.10 लाख


