[ad_1]
करनाल। जीटी रोड पर कालरों गांव के समीप एक ऑटो पलट गया। इसमें सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। ऑटो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। शिकायत में पानीपत निवासी कार्तिक भठला ने बताया कि पानीपत की बिशन स्वरूप कॉलोनी निवासी भरत राम उसके ससुर हैं। वह पालिका बाजार में अग्रवाल जनरल स्टोर पर काम करते थे। वह ऑटो में सवार होकर कालरों गांव से घर आ रहा था। उन्होंने कई बार ऑटो चालक से कहा कि ऑटो धीरे से चला लेकिन वह तेज गति से ऑटो चला रहा था। इस कारण ऑटो पलट गया और उसके ससुर के सिर में गंभीर चोट लग गई। घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल में दाखिल कराया। जहां उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। संवाद
[ad_2]
Karnal News: ऑटो के पलटने से व्यक्ति की मौत