in

Karnal News: एसटीएफ की दो बदमाशों से मुठभेड़, टांग पर लगी गोली Latest Haryana News

Karnal News: एसटीएफ की दो बदमाशों से मुठभेड़, टांग पर लगी गोली Latest Haryana News
#

[ad_1]

– दोनों को अस्पताल में कराया दाखिल, इंद्री में फास्ट फूड दुकान के मालिक के घर पर चलाई थी गोलियां

Trending Videos

– लाॅरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े गैंगस्टर भानू राणा के बताए जा रहे शूटर

संवाद न्यूज एजेंसी

करनाल। इंद्री के पश्चिमी यमुना नहर पर अल सुबह एसटीएफ की दो बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई। बदमाशों ने एसटीएफ की टीम पर गोली चलाई तो एसटीएफ ने भी जवाबी फायरिंग की। जिसमें दोनों बदमाशों की टांग पर गोली लगी। टीम ने घायल बदमाशों को काबू कर अस्पताल में दाखिल कराया। पुलिस के अनुसार इन बदमाशों ने इंद्री में एक फास्ट फूड दुकान के मालिक के घर पर गोलियां चलाई थी। इन बदमाशों से दो अनधिकृत पिस्तौल बरामद की गई हैं।

ये बदमाश लाॅरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े भानु राणा के शूटर बताए जा रहे हैं। गैंगस्टर भानू राणा कई महीनों से एक के बाद एक लोगों से रंगदारी मांग रहा है और रंगदारी न देने पर उनके घर के बाहर व अस्पताल के बाहर गोली चलवा देता है। बदमाश भानू राणा विदेश में बैठा हुआ है।

सीसीटीवी में कैद हुए थे बदमाश

इंद्री निवासी फास्ट फूड के मालिक चांद के घर पर छह सितंबर को बाइक सवार दो बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में दोनों हाथों में पिस्तौल लेकर चार राउंड फायर किए थे। ये दोनों बदमाश सीसीटीवी में कैद हो चुके थे। एसटीएफ की टीम का कहना है कि उन्हें सूचना मिली थी दो बदमाश इंद्री क्षेत्र में बाइक लूटने की फिराक में थे।

उन्होंने अलग-अलग टीमें बनाकर इंद्री क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया तो पश्चिमी यमुना नहर पर टीम ने दो युवकों देखा, जब उन युवकों से नाम बताने को कहा तो टीम पर गोली चला दी। टीम ने भी जवाबी कार्रवाई में पहले हवाई फायर किया फिर बदमाशों पर फायर किया। इस दौरान दोनों बदमाशों की टांग पर गोली लगी। जिन्हें अस्पताल में दाखिल करा दिया गया।

कैथल में भी दिया था वारदात को अंजाम

एसटीएफ टीम के इंचार्ज दीपेंद्र राणा ने बताया कि टीम ने साहिल निवासी शाहबाद व सुमित निवासी कैथल को काबू किया है। इन बदमाशों ने इंद्री के साथ कैथल में भी गोली चलाने की वारदात को अंजाम दिया था। दोनों बदमाश भानू राणा से जुड़े हैं। पूछताछ में खुलासा होगा कि अन्य और कितनी जगहों पर वारदात को अंजाम दिया है।

अल सुबह एसटीएफ टीम के साथ दो बदमाशों की मुठभेड़ हुई है। दोनों बदमाशों की टांग पर गोली लगी है। दोनों को काबू कर अस्पताल में दाखिल करा दिया है। इन बदमाशों ने इंद्री में एक घर पर गोली चलाई थी।

– सोनू नरवाल, डीएसपी इंद्री, करनाल

[ad_2]
Karnal News: एसटीएफ की दो बदमाशों से मुठभेड़, टांग पर लगी गोली

Karnal News: स्मैक के दोषी ने असमर्थता जताई तो जज ने भर दिया जुर्माना Latest Haryana News

Karnal News: स्मैक के दोषी ने असमर्थता जताई तो जज ने भर दिया जुर्माना Latest Haryana News

Karnal News: चुनावी बिसात पर बाजी तय करेंगे बागी Latest Haryana News

Karnal News: चुनावी बिसात पर बाजी तय करेंगे बागी Latest Haryana News