in

Karnal News: एमपी की महिलाओं ने पूर्व कृषि अधिकारी से बैग से उड़ाए थे रुपये Latest Haryana News

Karnal News: एमपी की महिलाओं ने पूर्व कृषि अधिकारी से बैग से उड़ाए थे रुपये Latest Haryana News

[ad_1]

करनाल खाते से 80 हजार रुपये निकलवाकर लॉकर का किराया जमा कराने बैंक की लाइन में खड़े पूर्व कृषि अधिकारी डॉ. राजेंद्र सिंह को बातों में उलझाकर मध्य प्रदेश की दो महिलाओं ने उनके बैग से रुपये उड़ाए थे। वारदात के करीब दो माह बाद मध्य प्रदेश के राजगढ़ की रहने वाली ललिता सिसोदिया और रिहाना को सीआईए-3 की टीम ने गुरुग्राम के शीतला माता मंदिर राजीवन नगर से काबू किया। दोनों को मंगलवार को अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।

सीआईए-3 के प्रभारी अजय और जांच अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों आरोपी महिलाओं को गिरफ्तार किया गया। दोनों के कब्जे से पुलिस को महज 15 हजार रुपये ही बरामद हुए। 24 जुलाई को घरौंडा के रेलवे रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में कैश विंडो पर खड़े सेवानिवृत्त कृषि अधिकारी का बैग काटकर महज 30 सेकंड में दोनों महिलाओं ने रुपये निकाले थे।

डॉ. राजेंद्र सिंह ने बताया कि वे कैश विंडो पर लॉकर का वार्षिक किराया जमा कराने के लिए खड़े थे। तभी उनके पास खड़ी दो अज्ञात महिलाएं बातचीत करते हुए उनके बैग के करीब आ गईं। कुछ ही पलों में उन्होंने बैग को ब्लेड या धारदार किसी अन्य चीज से काटकर उसमें रखे नोटों के तीन बंडल निकाल लिए। राजेंद्र सिंह को वारदात की भनक तक नहीं लगी। बाद में जब उन्होंने बैग देखा तो उसमें नीचे से कट लगा हुआ था और रुपये गायब थे। पुलिस को मिली सीसीटीवी फुटेज में दोनों महिलाएं स्पष्ट रूप से नजर आ रही थी, इसी के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की।

गेट बंद कराने से पहले बाहर निकली थीं महिलाएं

वारदात का पता चलते ही बैंक प्रबंधन ने तत्काल बैंक का एंट्री गेट बंद करवा दिया था लेकिन तब तक दोनों महिलाएं बड़ी चालाकी से बैंक से बाहर निकलकर गायब हो चुकी थीं। मैनेजर ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बैंक के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। फुटेज के अनुसार, एक पीले सूट में महिला उनके साइड में आकर खड़ी हो गई और दूसरी महिला राजेंद्र सिंह के पीछे खड़ी हो गई, चूंकि बैग राजेंद्र सिंह ने कंधे पर लटकाया हुआ था, इसलिए पीछे नीले कपड़ों में खड़ी महिला ने किसी तेजधार चीज से राजेंद्र सिंह के बैग में कट मारा और कैश निकाल लिया। कैश निकालते ही दोनों महिलाएं वहां से फरार हो गई।


126….पुलिस की गिरफ्त में चौरी करने वाली दौ महिला आरोपी। पुलिस– फोटो : मल्हीपुर बैरियर चौराहे पर पुल के एप्रोच में बना गड्डा।

[ad_2]
Karnal News: एमपी की महिलाओं ने पूर्व कृषि अधिकारी से बैग से उड़ाए थे रुपये

कर्मचारियों को प्रताड़ित करना बंद करें अधिकारी : नरेंद्र Latest Haryana News

कर्मचारियों को प्रताड़ित करना बंद करें अधिकारी : नरेंद्र Latest Haryana News

Kurukshetra News: सेक्टर पांच में बेसहारा गोवंश ने कार को किया क्षतिग्रस्त Latest Haryana News

Kurukshetra News: सेक्टर पांच में बेसहारा गोवंश ने कार को किया क्षतिग्रस्त Latest Haryana News