[ad_1]
– नारकोटिक्स सेल के एसआई हमले में घायल होकर जमीन पर गिरे, गंभीर हालत में एंबुलेंस से अस्पताल भेजा
– मौके पर पहुंची 112, तरावड़ी थाना और सीआईए की टीम ने पूछताछ के लिए तीन लोगों को विरासत में लिया
तरावड़ी। एनडीपीएस एक्ट के एक मामले में रेड करने दुर्गा कॉलोनी में पहुंची नारकोटिक्स सेल की टीम पर आरोपी के परिजनों ने हमला बोल दिया। बुधवार रात को हुए इस हमले के दौरान सेल के सब इंस्पेक्टर रोहतास गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से नागरिक अस्पताल में उपचार के लिए भेजा। हमले के दौरान स्थिति इतनी बिगड़ गई कि पुलिस को हवाई फायर करना पड़ा। सूचना मिलते ही 112, सीआईए और तरावड़ी थाना की पुलिस टीम में मौके पर पहुंची। तब तक कहीं आरोपी मौके से भाग। सिया की टीम में क्षेत्र की अलग-अलग गलियों में आरोपियों की तलाश की। इस दौरान पूछताछ के लिए तीन लोगों को हिरासत में लिया गया।
दरअसल, दो दिन पहले दर्ज हुए एनडीपीएस मामले में रेड डालने पुलिस पहुंची। टीम जैसे ही दुर्गा कॉलोनी के आरोपी रिंकू के घर में दाखिल हुई, पूछताछ के दौरान परिवार के लोगों ने अचानक हमला कर दिया।
हमलावरों ने सब इंस्पेक्टर रोहतास को घेर लिया और गंडासी, लाठियों और डंडों से ताबड़तोड़ वार करने शुरू कर दिए। हमले में एसआई रोहतास गंभीर रूप से घायल होकर ज़मीन पर गिर पड़े।
घटनास्थल पर हालात इतने बेकाबू हो गए कि पुलिस को मजबूरन डायल-112 की टीम को बुलाकर हवाई फायर तक करने पड़े। आनन-फानन एंबुलेंस बुलाई गई और घायल एसआई रोहतास को लहूलुहान हालत में करनाल के नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया।
देर रात तक कॉलोनी में रहा तनाव का माहौल
कॉलोनी में देर रात तक तनाव का माहौल रहा। पुलिस ने परिवार के तीन लोगों को हिरासत में लिया और उनसे पूछताछ शुरू की। तरावड़ी थाना प्रभारी राजपाल का कहना है कि पुलिस टीम पर हमला बेहद गंभीर मामला है।
मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है और आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल नारकोटिक्स सेल का घायल एसआई रोहतास अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
तरावड़ी के मकान में छानबीन करती पुलिस

तरावड़ी के मकान में छानबीन करती पुलिस
[ad_2]
Karnal News: एनडीपीएस एक्ट के मामले में आरोपी के घर पहुंची पुलिस पर हमला, हवाई फायर कर पुलिस ने बचाई जान


