[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, करनाल
Updated Sat, 17 Aug 2024 06:24 AM IST
संवाद न्यूज एजेंसी
करनाल। नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) साझा मोर्चा के बैनर तले हड़ताल के 22वें दिन एनएचएम कर्मचारियों ने प्रदेश में आचार संहिता लगने के कारण अपनी हड़ताल का खत्म कर दिया।
एसोसिएशन का कहना है कि अब वे अगली नई सरकार के साथ लड़ाई शुरू करेंगे। नई सरकार बनने के बाद कर्मचारी अपने हकों की लड़ाई लड़ेंगे। इसके साथ ही एचआईवी कर्मचारियों ने भी अपनी हड़ताल खत्म कर दी। अब वे शनिवार से अपने-अपने कार्यालय में ज्वाइन करेंगे।
एनएचएम कर्मचारियों को पॉलिसी बनाकर नियमित किया जाए, वेतन विसंगतियों को दूर किया जाए। आयुष्मान भारत योजना के तहत सीएचओ कैडर की एसओपी को लागू की जाए व साथ ही बॉन्ड प्रथा को समाप्त किया जाए। वर्दी व धुलाई भत्ता दिया जाए। नियमित कर्मचारियों की तर्ज पर बढ़ी हुई आकस्मिक अवकाश (सीएल), अर्जित अवकाश (ईएल) व चाइल्ड केयर लीव (सीसीएल) प्रदान की जाए और कैशलेस मेडिकल सुविधा दी जाए।
[ad_2]
Karnal News: एनएचएम कर्मियों की हड़ताल खत्म