[ad_1]
यमुनानगर। जगाधरी के श्याम सुंदरपुरी स्थित पशुपालन विभाग के उपनिदेशक कार्यालय में चोरी हो गई। यहां दो कमरों के ताले तोड़ सामान खंगाला गया, वहीं इनवर्टर, बैटरी चोरी कर ली गई। इसकी शिकायत विभाग से उपनिदेशक किशोर कुमार ने थाना शहर जगाधरी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर छानबीन के बाद अज्ञात पर मामला दर्ज कर लिया। ऐसे ही दो अन्य स्थानों पर भी चोरी की घटनाएं हुई, जिनमें थाना व्यासपुर क्षेत्र के गांव धर्मकोट में भंवर प्रताप के घर के बाहर से दो ट्रैक्टरों की बैटरियां चोरी हो गई। उधर, थाना छप्पर क्षेत्र के मुस्तफाबाद में नौ अगस्त को गांव हंगोली के विनोद कुमार की एक घर के बाहर से शटरिंग की छह लोहे की प्लेट चोरी हो गई।
मारपीट के दो मामलों में 11 नामजद
यमुनानगर। सेक्टर-17 व थाना शहर यमुनानगर पुलिस ने मारपीट के मामले दर्ज किए। इनमें 11 लोगों को नामजद किया। सेक्टर-17 थाना पुलिस को दी शिकायत में छोटा मॉडल टाउन निवासी सोनिया ने बताया कि वह अपने भाई के साथ नौ अगस्त की देर शाम सेक्टर-17 स्थित सैलून पर थी, तभी वहां सरजीत, गौरव, राहुल, अंश, शिवम आ गए। ये लोग उसे व भाई को गालियां देने लगे और मारपीट शुरू कर दी। थाना शहर यमुनानगर पुलिस को दी शिकायत में चांदपुर के रोहित ने बताया कि वह 10 अगस्त को किसी काम से विजय कॉलोनी गया था, जहां अंकुश पंडित, हंस बाबा, लक्ष्य, निखिल शर्मा, मोहित मेहंदीरत्ता, रुद्र ने उस पर मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। संवाद
[ad_2]
Karnal News: उपनिदेशक दफ्तर से इनवर्टर, बैटरी चोरी

