{“_id”:”6979235dcb117718130a0d56″,”slug”:”ina-gupta-became-the-president-of-jci-womens-wing-karnal-news-c-18-knl1018-832667-2026-01-28″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Karnal News: इना गुप्ता बनी जेसीआई महिला विंग की अध्यक्ष”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, करनाल
Updated Wed, 28 Jan 2026 02:13 AM IST
जेसीआई करनाल की महिला विंग की चेयरपर्सन बनी इना गुप्ता को सम्मानित करते सदस्य। स्वयं
करनाल। जेसीआई महिला विंग की ओर से मंगलवार को अध्यक्ष चुने जाने को लेकर बैठक आयोजित हुई। बैठक में इना गुप्ता को वर्ष 2026 की अध्यक्ष नियुक्त किया गया। वहीं, अंजू अग्रवाल सचिव और नीलम को वित्त सचिव बनाया गया। साथ ही बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में पतंग मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें हरित प्रथम, अथर्व द्वितीय और अदिति तृतीय स्थान पर रहीं। इस मौके पर निधि गर्ग, प्रतिमा जिंदल, ईशा बंसल, मानवी गोयल और संतोष अग्रवाल आदि मौजूद रहे। संवाद
Trending Videos
[ad_2]
Karnal News: इना गुप्ता बनी जेसीआई महिला विंग की अध्यक्ष