[ad_1]
आइडिया भेजने में लक्ष्य से पीछे पांच खंड, घरौंडा टॉप पर तो इंद्री फिसड्डी
प्रत्येक खंड से 250 आवेदनों का है लक्ष्य, जिले में अब तक 1053 आवेदनमाई सिटी रिपोर्टर
करनाल। इंस्पायर अवाॅर्ड योजना में आवेदन करने के लिए महज तीन दिन का समय शेष हैं पर अभी तक जिले को लक्ष्य की प्राप्ति नहीं हुई है। आवेदनों को लक्ष्य तक ले जाने के लिए स्कूलों और शिक्षा अधिकारियों को मेहनत करनी होगी।
युवा सोच को नई उड़ान देने के मकसद से विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने इंस्पायर अवाॅर्ड की शुरुआत की है। जिले के युवाओं की इसमें रुचि कम दिखाई दे रही है। करनाल जिले में अभी तक छह खंडों से महज 1053 आवेदन ही हुए हैं। जबकि 250 के हिसाब से 1500 आवेदनों का लक्ष्य है। ऐसे में लक्ष्य को पूरा करने में अभी काफी मेहनत की जरूरत है।
वहीं विभाग की ओर से गत माह आवेदन करने की अंतिम तिथि को एक माह आगे बढ़ाते हुए 15 अक्तूबर कर दिया था। आवेदनों के मामले में घरौंडा सबसे टॉप पर तो इंद्री सबसे निचले पायदान पर है। घरौंडा में लक्ष्य से अधिक 258 आवेदन यानी 103.20 प्रतिशत हो चुके हैं तो इंद्री में महज 46.40 प्रतिशत यानी 116 आवेदन ही आए हैं।
योजना के तहत देशभर के सरकारी व निजी स्कूलों में पढ़ने वाले छठी से 10वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के मौलिक विचारों और नव प्रवर्तनों के नए यूनिक आइडिया ऑनलाइन मांगे गए हैं। इस प्रतिस्पार्धा में 10 से 15 वर्ष तक के विद्यार्थी हिस्सा ले सकते हैं। विभाग ने जिले के हर खंड को 250 आवेदन करने का लक्ष्य दिया है। योजना के तहत निजी और राजकीय स्कूलों से इंस्पायर अवॉर्ड मानक स्कीम के तहत बेस्ट आइडिया को चुना जाएगा।
विद्यार्थी को मिलेंगे 50 हजार रुपये
यह योजना 2013-14 में शुरू हुई थी। इस योजना के तहत प्रदेशभर के स्कूलों से बच्चों ने राष्ट्रीय स्तर पर भाग तो लिया लेकिन आठ साल से देश में टॉप-60 में जगह नहीं बना पाए। योजना के तहत स्कूल से पांच बेस्ट आइडिया चयन कर जिला स्तर पर भेजे जाएंगे। जिला स्तर पर आइडिया चयनित होने पर उस आइडिया को मॉडल का रूप देने के लिए विद्यार्थी को खंड स्तर पर 10 हजार रुपये मिलेंगे। इसके बाद जिला स्तर से आइडिया अगर राज्य स्तर पर चयनित होता है तो विद्यार्थी को 50 हजार रुपये मॉडल के लिए मिलेंगे।
ये हैं नियम
– इंस्पायर अवाॅर्ड के लिए सीनियर सेकेंडरी स्कूल से पांच और मिडिल स्कूल से केवल तीन बच्चे ही भाग ले सकते हैं।
– एक स्कूल से अलग-अलग कक्षाओं या फिर एक ही कक्षा के भी ये सभी बच्चे अवाॅर्ड प्रतियोगिता में शामिल हो सकते हैं।
– प्रदेश स्तर पर चयनित बच्चे को 10 हजार रुपये का पुरस्कार मिलेगा, जिसका इस्तेमाल वह नए मॉडल बनाने आदि के लिए कर सकेगा।
किस खंड से कितने आए आवेदन
खंड
आवेदन
प्रतिशत
घरौंडा
258
103.20
करनाल
202
80.80
नीलोखेड़ी
188
75.20
असंध
162
64.80
निसिंग
127
50.80
इंद्री
116
46.40
योजना में हर स्कूल से पांच आइडिया चयनित किए जाएंगे। श्रेष्ठ 60 आइडिया का राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चयन होगा। जिन्हें राष्ट्रपति की ओर से सम्मानित किया जाएगा। यह योजना विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग नई दिल्ली के अंतर्गत नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन की ओर से चलाई गई है। विद्यार्थियों को अपने आसपास की समस्याओं के निदान पर आइडिया देना हैं। – दीपक वर्मा, जिला विज्ञान विशेषज्ञ एवं नोडल अधिकारी
[ad_2]
Karnal News: इंस्पायर अवाॅर्ड के लिए आवेदन में तीन दिन शेष