in

Karnal News: आरोपी प्रोड्यूसर से मोबाइल हुआ बरामद, कोर्ट से भेजा गया जेल Latest Haryana News

Karnal News: आरोपी प्रोड्यूसर से मोबाइल हुआ बरामद, कोर्ट से भेजा गया जेल Latest Haryana News

[ad_1]

करनाल। अल्फा सिटी में स्थित यूनिसिस इन्फो सॉल्यूशन्स एवं सागा म्यूजिक कंपनी के कार्यालय पर फायरिंग करवाने वाले प्रोड्यूसर फतेह सिंह चहल को दो दिन का रिमांड पूरा होने के बाद मंगलवार को अदालत में पेश किया गया। यहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने आरोपी से मोहाली स्थित कार्यालय से मोबाइल बरामद किया है। जबकि गैंगस्टर दीपक नांदल और आरोपी प्रोड्यूसर के बीच हुआ एग्रीमेंट बरामद नहीं हो पाया है।

डीएसपी सिटी राजीव कुमार ने बताया कि तीनों शूटर को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस की पांच टीम शूटर की गिरफ्तारी के लिए पंजाब, राजस्थान सहित हरियाणा के आठ जिलों में दबिश दे रही है। 29 अक्टूबर की सुबह 4:30 बजे अल्फा सिटी में स्थित कंपनी के कार्यालय पर चार बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने फायरिंग की थी। इसमें 53 राउंड गोली चली थी। मामले में शनिवार को करनाल पुलिस की सीआईए वन टीम ने मुख्य साजिशकर्ता प्रोड्यूसर फतेह सिंह चहल को मोहाली से गिरफ्तार किया था। इसके अलावा गुरुग्राम एसटीएफ मुख्य शूटर अरुण सोनी को राजस्थान से गिरफ्तार कर चुकी है। जिसे करनाल पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर लेगी।

[ad_2]
Karnal News: आरोपी प्रोड्यूसर से मोबाइल हुआ बरामद, कोर्ट से भेजा गया जेल

Hyundai launches upgraded Venue and Venue NLine Business News & Hub

Hyundai launches upgraded Venue and Venue NLine Business News & Hub

Compound effect: On digital arrest scams Politics & News

Compound effect: On digital arrest scams Politics & News