Karnal News: अवैध हथियार रखने के दो आरोपी गिरफ्तार Latest Haryana News

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, करनाल

Updated Wed, 28 Jan 2026 02:11 AM IST




करनाल। सीआईए असंध की टीम ने दो आरोपियों को अवैध हथियार रखने के मामले में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एक से अवैध देसी पिस्तौल और दूसरे आरोपी से देसी कट्टा बरामद किया है। वहीं, दोनों से तीन कारतूस भी बरामद किए है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ थाना असंध में शस्त्र अधिनियम की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Trending Videos

सीआईए असंध प्रभारी सुलिंदर सिंह ने बताया कि पुलिस जांच अधिकारी प्रवीण कुमार की अध्यक्षता में गठित टीम ने असंध की आदर्श काॅलोनी निवासी आरोपी गुरु प्रताप को सफीदों रोड, असंध से काबू किया। उसके पास से एक देसी पिस्तौल व दो कारतूस बरामद किए। वहीं दूसरे मामले में जांच अधिकारी गोपाल सिंह की अध्यक्षता में असंध के मलिकपुर रोड से शांति नगर निवासी आरोपी मनदीप सिंह को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से देसी कट्टा व एक कारतूस बरामद किया। प्राथमिक पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आरोपी इन अवैध हथियार को उत्तर प्रदेश से खरीदकर लाए थे। संवाद

[ad_2]
Karnal News: अवैध हथियार रखने के दो आरोपी गिरफ्तार