[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी
करनाल। पुलिस की सीआईए वन टीम ने अवैध हथियार के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से एक देसी पिस्तौल व एक रौंद बरामद की।
सीआईए वन इंचार्ज अनिल कुमार के अनुसार एक सितंबर को उनकी टीम ने गुप्त सूचना पर एक नाबालिग को हिरासत में लिया। आरोपी से पूछताछ के दौरान एक देसी पिस्तौल और एक रौंद बरामद किया। आरोपी ने बताया कि उसने यह हथियार अपने साथी से खरीदा था। आरोपी के खिलाफ कुंजपुरा थाना में मामला दर्ज किया। आरोपी को किशोर न्याय बोर्ड के सामने पेशकर बाल सुधार गृह अंबाला भेज दिया है। इसके बाद टीम ने गांव नेवल के क्षेत्र से आरोपी नितेश निवासी हैफेड कॉलोनी नेवल को गिरफ्तार किया। आरोपी ने बताया कि वह इस हथियार को बिहार से अपने दूसरे दोस्त से लेकर आया था। आरोपी पहले भी चोरी के मामले में बाल सुधार गृह जा चुका है।
[ad_2]
Karnal News: अवैध हथियार के साथ दो आरोपी काबू