in

Karnal News: अल्फा सिटी की सड़कें बदहाल, बाशिंदे खा रहे हिचकोले Latest Haryana News

Karnal News: अल्फा सिटी की सड़कें बदहाल, बाशिंदे खा रहे हिचकोले Latest Haryana News

[ad_1]

#

– लोकसभा चुनाव में नो वोट-नो रोड आंदोलन के बाद शुरू कराई गई थी मरम्मत, मतदान के बाद बंद हो गया था कार्य

Trending Videos

माई सिटी रिपोर्टर

करनाल। चुनाव एक बार फिर आ गया है लेकिन अल्फा सिटी की सड़कें दुरुस्त नहीं हो सकी हैं। बच्चों, महिलाओं से लेकर बुजुर्गों तक इन सड़कों पर झटके खाने को मजबूर हैं। न तो अधिकारी यहां के बाशिंदों की मदद कर पा रहे हैं और न ही कॉलोनाइजर इनकी मदद करने को तैयार है। पिछले चुनाव की तरह ही एक बार फिर अल्फा सिटी रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) बैठक करके कोई कठोर निर्णय लेने का मन बना रही है।

लंबे समय से अल्फा सिटी की सड़कें जर्जर हैं। यहां की आरडब्ल्यूए सड़कों की मरम्मत के लिए लगातार संघर्ष भी कर रही है लेकिन हर बार अल्फा कॉर्प डेवलेपमेंट प्रा.लि. भी अपने तर्क रखकर जिम्मेदारी को टाल देती है। लोकसभा चुनाव में स्थानीय बाशिंदों ने सड़क नहीं तो वोट नहीं आंदोलन चलाकर धरना भी दिया। समय चुनाव का था, इसलिए सियासी संगठनों और जिला प्रशासन में भी खलबली मच गई।

ऐसे में अफसरों ने आरडब्ल्यूए को सड़कें बनवाने का विश्वास दिलाकर आंदोलन खत्म करा दिया और उसी दिन से सड़कों के पुनरुद्धार का कार्य भी शुरू करा दिया। कार्य जोरशोर से चलता रहा लेकिन जैसे ही मतदान संपन्न हुआ, उसके अगले ही दिन से कार्य बंद हो गया, जो अब तक शुरू नहीं हुआ। ऐसे में स्थानीय बाशिंदे खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं।

निदेशक के नरम व्यवहार से बढ़ी दिक्कत

डीटीपी करनाल ने विभाग को बिल्डर के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के लिए लिखा लेकिन टाउन एंड कंट्री प्लानिंग हरियाणा के निदेशक का व्यवहार बिल्डर के प्रति काफी नरम रहा। परिणाम ये हुआ कि कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिसके कारण स्थानीय लोग लंबे समय से परेशान हैं। निदेशक चाहें तो तुरंत सड़कें बनाने के निर्देश दे सकते हैं। यहां की सड़कें आठ वर्षों से नहीं बनी हैं।

– प्रो.जोगेंद्र मदान, प्रधान-अल्फा सिटी आरडब्ल्यूए

सड़कें टूटी होने के कारण लोगों का जीना दुश्वार हो रहा है। स्कूटी तो दिनभर फिसलती रहती है, जिससे बच्चे चोटिल हो जाते हैं। अधिकारियों को खुद यहां आकर स्थिति देखनी चाहिए और इसके लिए दोषी पर कार्रवाई करनी चाहिए। आखिर कोई तो समाधान होना चाहिए, हमसे तो मेंटीनेंस चार्ज भी वसूला जा रहा है।

– राजेश अरोड़ा, निवासी अल्फा सिटी, करनाल

बिल्डर नहीं निभा रही अपनी जिम्मेदारी

सड़कें वर्षों से टूटी पड़ी हैं, इनकी मरम्मत की जिम्मेदारी बिल्डर की है। सरकार द्वारा कॉलोनी बनाने के लिए दिए गए लाइसेंस की शर्तों में स्पष्ट लिखा हुआ भी रहता है लेकिन इसके बावजूद बिल्डर अपनी जिम्मेदारी पूरी नहीं कर रहा है। स्थानीय लोगों ने कई अफसरों से शिकायत की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।

– प्रेम प्रताप सिंह, अल्फा आरडब्ल्यूए, कार्यकारिणी सदस्य आरडब्ल्यूए

वाहन टूट रहे

सड़क की हालत देखकर ऐसा लगता है कि हम किसी अत्यधिक पिछड़े क्षेत्र में रहते हैं। इन सड़कों पर पैदल चलना भी दुश्वार है। गहरे गड्ढे होने के कारण कार के सस्पेंशन टूट रहे हैं। बच्चे स्कूटर से गिर रहे हैं और किसी मेहमान को घर बुलाने में भी शर्मिंदगी महसूस होती है। प्रशासन को तुरंत इस समस्या के समाधान पर ध्यान देना चाहिए।

डॉ. आर्जव शर्मा, पूर्व निदेशक, एनबीएजीआर, करनाल

नहीं हो रही सुनवाई

अल्फा सिटी की सड़कों की दुर्दशा कल्पना से परे है। ये सरकार से अप्रूव्ड कॉलोनी है लेकिन सड़कें बदहाल हैं। चुनाव के समय धोखा किया गया है। यहां के बाशिंदे सरकार से गुहार लगा चुके हैं लेकिन कोई भी सुनने को तैयार नहीं है। यहां के लोगों ने लोक सभा चुनाव में नो रोड-नो वोट का एलान किया था लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला।

– कुलदीप कादियान, पूर्व प्रधान अल्फा सिटी आरडब्ल्यूए

हाल ही में करनाल ज्वाइन किया है, शीघ्र मामले को समझकर समस्या का समाधान निकाला जाएगा। जो समस्याएं हैं, उन्हें दूर किया जाएगा।

– सतीश कुमार, जिला नगर योजनाकार, करनाल

[ad_2]
Karnal News: अल्फा सिटी की सड़कें बदहाल, बाशिंदे खा रहे हिचकोले

Karnal News: चोरी की बाइक पर फर्जी नंबर लगा घूमने वाला काबू Latest Haryana News

Karnal News: चोरी की बाइक पर फर्जी नंबर लगा घूमने वाला काबू Latest Haryana News

श्रीकृष्ण संपूर्ण निर्विकारी थे : प्रेम दीदी Latest Haryana News

श्रीकृष्ण संपूर्ण निर्विकारी थे : प्रेम दीदी Latest Haryana News