[ad_1]
“_id”:”670afe63dcb92cee090513c4″,”slug”:”6350-lakhs-cheated-in-the-name-of-sending-to-america-karnal-news-c-18-1-knl1002-497566-2024-10-13″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Karnal News: अमेरिका भेजने के नाम पर 63.50 लाख ठगे”,”category”:”title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”
संवाद न्यूज एजेंसी
तरावड़ी। अमेरिका भेजने के नाम पर 63.50 लाख रुपये ठग लिए। तरावड़ी थाना पुलिस ने दंपती सहित तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। शिकायत में पधाना गांव निवासी संजय ने बताया कि उसका साला अभिमन्यु निवासी रतनहेड़ी परिवार के साथ रहता है। आरोपी बलविंद्र ने उसे सलाह दी कि वह अपने साले को अमेरिका का वर्क परमिट दिला देगा जिससे वह पांच से छह लाख रुपये कमा लेगा। इस पर करीब 63 लाख रुपये खर्चा आएगा। उसका और गुलाल का मुगल कैनाल में विदेश भेजने का कार्यालय है। वह उसकी बातों में आ गया। उसने अलग-अलग समय में उसे 63.50 लाख रुपये दे दिए।
एक दिन बलविंद्र का फोन आया कि तेरे साले की हवाई जहाज की टिकट करा दी है। उसे लेकर 23 मार्च 2023 को अमृतसर हवाई अड्डे पर जाना है। उसने हवाई जहाज की टिकट ऑनलाइन भेज दी। वह अपने साले को लेकर सुबह आठ बजे अमृतसर हवाई अड्डे पर पहुंच गया। हवाई जहाज की टिकट अमृतसर से दुबई की मोबाइल में ऑनलाइन दिख रही थी लेकिन टिकट के साथ इंश्योरेंस नहीं हुआ था। 11 बजे तक हवाई अड्डे पर इंतजार करते रहे, टिकट कन्फर्म न होने के कारण उन्हें अन्दर नहीं जाने दिया गया।
उन्हें शक हुआ कि उनकी टिकट फर्जी है। वह वापस घर आ गए। सात अप्रैल को आरोपी बलविन्द्र सिंह ने कहा कि अभिमन्यु की दिल्ली से दुबई की हवाई जहाज की टिकट कराई है। इसके बाद उसका साला दुबई चला गया। आठ अप्रैल को दुबई से उसका साला अल्माटी चला गया। नौ अप्रैल को उसका साला तुर्की चला गया। वहां हवाई अड्डे पर 10 दिन तक रुका। इसके बाद 17 अप्रैल को तुर्की से उसे बाकू भेजा गया। वहां करीब 30 दिन तक उसका साला रुका। इसके बाद आरोपी ने कहा कि अमेरिका जाने की अभी सेटिंग नहीं हुई है। 17 मई को उसके साले को वापस आरोपियों ने दिल्ली बुला लिया। करीब सात दिन तक उसे दिल्ली के एक होटल में रखा। आरोपी कहते रहे कि जल्द उसे अमेरिका भेज देंगे। करीब दो महीने तक उसके साले को अमेरिका भेजने के नाम पर झूठ बोलते रहे।
[ad_2]
Karnal News: अमेरिका भेजने के नाम पर 63.50 लाख ठगे