करनाल। अमेरिका भेजने के नाम पर एक युवक से 20.65 लाख रुपये की धोखाधड़ी हो गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है।
शिकायत में जोहड़ माजरा कलां निवासी दिनेश कुमार ने बताया कि अंबाला के गांव पंजोखरा निवासी संदीप, अंबाला निवासी चन्नी, हरभजन, रमन डावर ने उसके साथ धोखाधड़ी की है। वह विदेश जाना चाहता था। आरोपियों ने उसे अमेरिका भेजने के नाम पर 40 लाख रुपये मांगे। उसने अपनी जमीन बेची और रुपये का इंतजाम किया। आरोपियों ने 2500 डॉलर का इंतजाम करने के लिए कहा था, तो उसने वह भी खरीद लिए। उसने आरोपियों को अलग अलग समय में 20.65 लाख रुपये दिए। आरोपियों ने उसे इजिप्ट का नकली वीजा दे दिया और अमेरिका नहीं भेजा। अब रुपये वापस देने से भी मना कर रहे हैं। संवाद
Karnal News: अमेरिका भेजने का झांसा दे 20.65 लाख ठगे