करनाल। विभाग के अनुसार अब तक जिले में करीब 5.77 लाख घरों की जांच की जा चुकी है, जिनमें 2310 घरों में डेंगू का लार्वा पाया गया है। वहीं, 782 घरों को नोटिस भी जारी किए गए है। बीते साल की तुलना में भले ही जिले में अब तक डेंगू के मामले कम आए हों, लेकिन विभाग इस बार सतर्क है।
इसी के चलते शहर के 16 क्षेत्रों और 150 गांवों में घर-घर जाकर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इस विशेष मुहिम के तहत स्वास्थ्य कर्मी लोगों को डेंगू से बचाव के उपाय बताएंगे, साथ ही घरों की जांच कर लार्वा मिलने पर नोटिस थमाएंगे।
सिविल अस्पताल में प्लेटलेट्स पैक बनाने के लिए अब भी जंबो मशीन उपलब्ध नहीं है। विभाग के अधिकारियों के मुताबिक छोटी मशीनों की मदद से सीमित संख्या में प्लेटलेट्स तैयार किए जा रहे हैं, जबकि जरूरत पड़ने पर मरीजों को प्राइवेट ब्लड बैंक का रुख करना पड़ता है। जहां पिछले साल इस समय तक डेंगू के 624 मरीज आ चुके थे, इस साल अभी तक 9 मामले सामने आए हैं।
[ad_2]
Karnal News: अब तक 2310 घरों में मिला डेंगू का लार्वा, 782 को नोटिस