in

Karnal News: अब तक 118981 हैप्पी कार्ड बने, 12.5 हजार कार्ड लंबित Latest Haryana News

Karnal News: अब तक 118981 हैप्पी कार्ड बने, 12.5 हजार कार्ड लंबित Latest Haryana News

[ad_1]

– 15 अगस्त तक आए आवेदनों के हैप्पी कार्ड तैयार

Trending Videos

माई सिटी रिपोर्टर

करनाल। प्रदेश सरकार की ओर से रोडवेज बसों में मुफ्त सफर के लिए हैप्पी कार्ड तैयार किए जा रहे हैं। जिले में जिन लोगों ने 15 अगस्त 2024 तक कार्ड के लिए आवेदन किया था, उनमें से पात्र आवेदकों के कार्ड तैयार हो चुके हैं, जो कि करनाल रोडवेज के कार्यालय से कार्ड ले सकते हैं। जिले में करीब 12.5 हजार कार्डों के लाभार्थियों का कार्ड बंटना शेष है।

इन कार्डों के लाभार्थी कार्ड लेने अभी तक नहीं पहुंचे हैं, इन्हें रोडवेज कर्मियों की ओर से संपर्क किया जा रहा है। ताकि उन्हें कार्ड सौंपा जा सके। रोडवेज डिपो की ओर जिले में अब तक 118981 हैप्पी कार्ड बनाए जा चुके हैं, जिनमें से 106279 कार्ड वितरित किए जा चुके हैं। विदित हो कि जब से हैप्पी (हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना) कार्ड बनना शुरू हुए थे तो लोगों की भीड़ रोजाना बस अड्डे के काउंटर पर जुटती थी।

करीब तीन से पांच घंटे इंतजार के बाद भी लोगों को कार्ड नहीं मिल पाते थे। इसके बाद विभाग की ओर से गांव व वार्ड स्तर पर कार्ड वितरित किए गए। अब पिछले दिनों विधानसभा और निकाय चुनाव के कारण कर्मचारी व्यस्त थे तो कार्ड वितरण का कार्य धीमा रहा। अब कार्ड वितरण का कार्य दोबारा शुरू हुआ है और लोग पहुंच रहे हैं। रोडवेज के जीएम कुलदीप सिंह ने बताया कि हरियाणा रोडवेज की बसों में एक हजार किलोमीटर की मुफ्त यात्रा की सुविधा के लिए एक लाख रुपये से कम आय वाले परिवारों के सदस्यों को हैप्पी कार्ड जारी किए जा रहे हैं।

[ad_2]
Karnal News: अब तक 118981 हैप्पी कार्ड बने, 12.5 हजार कार्ड लंबित

Karnal News: आ गया मैं दर पे तेरे सारी दुनिया छोड़ के… पर झूमे Latest Haryana News

Karnal News: आ गया मैं दर पे तेरे सारी दुनिया छोड़ के… पर झूमे Latest Haryana News

Karnal News: बाजरा मिक्सचर महिलाओं, बच्चों में बढ़ाएगा खून Latest Haryana News

Karnal News: बाजरा मिक्सचर महिलाओं, बच्चों में बढ़ाएगा खून Latest Haryana News