in

Karnal News: अंशुल कांबोज को मिला प्लेयर ऑफ द सीरीज अवार्ड Latest Haryana News

Karnal News: अंशुल कांबोज को मिला प्लेयर ऑफ द सीरीज अवार्ड Latest Haryana News

[ad_1]

– दलीप ट्रॉफी मे 16 विकेट लेने पर मिला ढाई लाख रुपये का नकद इनाम

Trending Videos

संवाद न्यूज एजेंसी

करनाल। फाजिलपुर गांव के खिलाड़ी अंशुल ने दलीप ट्राॅफी में 16 विकेट लेकर जिले का नाम रोशन किया है। इस बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत उन्हेंं बंगलौर के अनंतपुर में आयोजित दलीप ट्रॉफी में प्लेयर ऑफ द सीरीज अवार्ड मिला है। अंशुल ने पूरी सीरीज में ये विकेट झटके हैं उन्हें ढाई लाख रुपये का चेक इनाम के रूप में मिला है।

अंशुल की इस उपलब्धि से गांव व राणा ब्रदर्स अकादमी में खुशी का माहौल है। गांव का हर व्यक्ति उनके माता-पिता को बधाई देने पहुंच रहा है। वहीं उनके मुख्य कोच सतीश राणा को भी फोन पर बधाई देने वालों का तांता लगा है।

अंशुल ने प्रतियोगिता के पहले मैच में 27.1 ओवर में 69 रन देकर आठ विकेट झटके और 27 गेंदों में 38 रन बनाए थे। दूसरे मैच में भी अंशुल ने जलवा बरकरार रखते हुए तीन विकेट झटके थे। रविवार को आयोजित फाइनल मुकाबले में भी अंशुल ने पांच विकेट लेकर यह मुकाम पाया है। अंशुल करनाल की राणा ब्रदर्स अकादमी का खिलाड़ी है। उनके मुख्य कोच सतीश राणा का कहना है कि पहले रणजी और अब दलीप ट्रॉफी में बेहतर प्रदर्शन की बदौलत अंशुल का भारतीय टीम में चयन होना तय है।

अंशुल बल्लेबाजी सहित तेज गेंदबाजी में भी कमाल दिखाते हैं। अंशुल ने 2023 में भी विजय हजारे ट्रॉफी में बेहतर प्रदर्शन करते हुए 17 विकेट लिए थे। उनके बेहतर प्रदर्शन की बदौलत हरियाणा ने पहली बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था। अंशुल आईपीएल के 17वें सीजन के ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। उन्होंने 19 आयु वर्ग के मुकाबले में भारत की ओर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 14 मैच खेलकर अच्छा प्रदर्शन किया था। अंशुल ने अब तक 14,16, 19 व 23 आयु वर्ग में हरियाणा और देश के लिए खेल दिखाया है। अंडर 23 आयु वर्ग में रणजी में भी बेहतर प्रदर्शन रहा।

भारतीय टीम में चयन की उम्मीद

दलीप ट्राॅफी में अंशुल के बेहतरीन प्रदर्शन पर कोच सतीश राणा ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि अंशुल ऑलराउंडर खिलाड़ी है। वह बेहतर बल्लेबाजी के साथ-साथ करीब 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं। बल्लेबाजी में भी बेहतर रनों का योगदान देते हैं। अंशुल दायें हाथ से ही गेंदबाजी और बल्लेबाजी करते हैं। अंशुल के इस प्रदर्शन से उनका भारतीय टीम में चयन की उम्मीद है।

[ad_2]
Karnal News: अंशुल कांबोज को मिला प्लेयर ऑफ द सीरीज अवार्ड

पितृ सर्वथा पूज्यनीय : हरिहर मुद्गल महाराज Latest Haryana News

पितृ सर्वथा पूज्यनीय : हरिहर मुद्गल महाराज Latest Haryana News

Karnal News: योगी ने बगावत से बदले समीकरणों पर किया फोकस, राजपूतों को साधा Latest Haryana News

Karnal News: योगी ने बगावत से बदले समीकरणों पर किया फोकस, राजपूतों को साधा Latest Haryana News