{“_id”:”67f97f5c39aef7a3e30c1fa6″,”slug”:”crop-destroyed-by-storm-rice-mill-chimney-collapsed-karnal-news-c-18-knl1008-622065-2025-04-12″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Karnal News: अंधड़ से बिछी फसल, राइस मिल की चिमनी ढही”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
Trending Videos
निसिंग। अंधड़ से शुक्रवार को कैथल रोड स्थित एक राइस मिल की चिमनी ढह गई। इसके अलावा खेतों में गेहूं की पकी फसल बिछ गई। जिसने किसानों को परेशानी में डाल दिया। मिल में हादसे के दौरान मजदूरों ने शेड के नीच छुपकर जान बचाई। मिल के संचालक विजय जिंदल ने बताया कि जिस समय चिमनी ढही उस समय मजदूर काम कर रहे थे। गनीमत रही कि मजदूरों का बचाव हो गया। होगा।
Trending Videos
[ad_2]
Karnal News: अंधड़ से बिछी फसल, राइस मिल की चिमनी ढही