{“_id”:”68a8c488c84898023701a96f”,”slug”:”jasneet-first-in-inter-college-business-proposal-competition-karnal-news-c-36-1-amb1003-148226-2025-08-23″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Karnal News: अंतर कॉलेज व्यवसाय प्रस्ताव प्रतियोगिता में जसनीत प्रथम”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, करनाल
Updated Sat, 23 Aug 2025 12:57 AM IST
अंबाला सिटी। सोहनलाल डीएवी शिक्षा महाविद्यालय में अंतर कॉलेज व्यवसाय प्रस्ताव प्रतियोगिता करवाई गई जिसका संरक्षण सोहनलाल डीएवी शिक्षा महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. पूजा एवं गांधी मेमोरियल नेशनल कॉलेज प्राचार्य डॉ. रोहित दत्त ने किया। यह कार्यक्रम विश्व उद्यमिता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया। प्रतियोगिता का विषय युवा दिमागों में उद्यमिता की भावना जगाना रहा। छात्रों ने अपने विचार पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुत किए।
Trending Videos
प्रतियोगिता में जीएमएन कॉलेज की जसनीत प्रथम, एसएल डीएवी कॉलेज ऑफ एजुकेशन अंबाला सिटी से अर्शप्रीत व जीएमएन कॉलेज से गौरव द्वितीय, एसएल डीएवी कॉलेज ऑफ एजुकेशन अंबाला सिटी से पूजा और जीएमएन कॉलेज से बलविंद्र कौर तृतीय रहे। प्रतियोगिता के अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।
[ad_2]
Karnal News: अंतर कॉलेज व्यवसाय प्रस्ताव प्रतियोगिता में जसनीत प्रथम