[ad_1]
– अब तक 10 खिलाड़ी कर चुके तैयार, निशांत देव ने पेरिस ओलंपिक में दिखाया था दम
सुखदेव चौहान
कॉलम – हमारे कोच
करनाल। कर्ण स्टेडियम के मुख्य बॉक्सिंग कोच सुरेंद्र चौहान खिलाड़ियों को मुक्केबाजी के गुर सिखाकर अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए तैयार कर रहे हैं। कोच सुरेंद्र अब तक 10 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी तैयार कर चुके हैं, उनमें से निशांत देव इस बार पेरिस ओलंपिक में अपने पंच का दम दिखा चुका है।
कोच सुरेंद्र ने अप्रैल माह में आयोजित आईबीए (इंटरनेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन) वन स्टार कोच का कोर्स पूर्ण ऑनलाइन माध्यम से पूरा किया था। इस कोर्स के बाद अब वह अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देकर इंटरनेशनल कोच का दर्जा हासिल कर चुके हैं।
कोच सुरेंद्र ने बताया कि इस कोर्स में 40 कोच पास हुए जबकि सात कोच कोर्स के स्तर को पूरा नहीं कर सके। इस कोर्स को पूरा करने वाले वह करनाल से इकलौते ऐसे प्रशिक्षक हैं जिन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है। इसके अलावा उनकी अकादमी में प्रशिक्षण ले रही मानसी मलिक पिछले माह एशियन चैंपियनशिप में रजत पदक जीतकर आई है। तमन्ना ने अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में रजत पदक जीता है।
हर्ष शर्मा ने यूथ वर्ल्ड चैंपियनशिप में भाग लेकर देश का प्रतिनिधित्व किया। अनिल कुमार ने यूथ एशियन में रजत पदक जीता है। कर्ण स्टेडियम में सुबह पांच से सात बजे तक युवा खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जाता है। सुबह के समय 50 से 60 खिलाड़ी रोजाना अभ्यास के लिए आते हैं। शाम को अभ्यास का समय चार से सात बजे का है। इस दौरान 120 से 130 खिलाड़ी अभ्यास के लिए रोजाना आते हैं। दो सत्रों में हम तीन कोच रवि लाठर, संदीप कुमार मिलकर अभ्यास करवाते हैं।
खिलाड़ियों के रोजाना अभ्यास के लिए हम तीन कोच मिलकर सलाह करके साप्ताहिक प्लान तैयार कर लेते हैं। हमने खिलाड़ियों व उनके अभिभावकों का एक व्हाट्सएप ग्रुप तैयार कर रखा है। सप्ताह का प्लान उस ग्रुप में डाल दिया जाता है जिससे खिलाड़ियों व अभिभावकों को अंदाजा लग जाता है कि उन्हें सप्ताह में कौन सा अभ्यास करना है। अभ्यास के बाद खिलाड़ियों को उनकी कमियां व उन्हें दूर करने की बारीकियां भी सिखाई जाती हैं। अकादमी में सभी खिलाड़ियों का रिकॉर्ड पूरी तरह से दुरुस्त रहता है। संवाद
अबू धाबी में भारतीय टीम को दिया प्रशिक्षण
सितंबर माह में अबू धाबी में आयोजित एशियन चैंपियनशिप में भारतीय जूनियर टीम को प्रशिक्षण दिया गया। वहां जाकर मालूम हुआ कि देश के हर एक कोने में बेहतर बॉक्सर हैं जो मिसाल पेश कर रहे हैं। प्रतियोगिता में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन काबिले तारीफ रहा। भारतीय बॉक्सर विदेशी सरजमी पर देश का नाम रोशन करने के लिए बेताब रहते हैं, वह किसी भी देश के खिलाड़ियों से कम नहीं हैं। वह भी अपने खिलाड़ियों को उसी अनुसार प्रशिक्षण दे रहे हैं।
[ad_2]
Karnal News: अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार कर रहे कोच सुरेंद्र चौहान