[ad_1]
करनाल। बुधराम स्मृति सोसाइटी की ओर से चौथा मास्टर पूरन लाल मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता अंडर 16 का आयोजन 15 से 25 जनवरी तक दिल्ली में हुआ। इसमें जिले के चार खिलाड़ियों ने कुरुक्षेत्र टीम की ओर खेलते हुए अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम को जीत दिलाई।
अंतिम मुकाबला 25 जनवरी को रोहतक में क्राफत क्रिकेट अकादमी और केसीए अंडर 16 कुरुक्षेत्र के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए क्राफत क्रिकेट अकादमी ने 34.3 ओवर में 10 विकेट खो कर 180 रन बनाए। केसीए अंडर 16 कुरुक्षेत्र ने 25.5 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर मुकाबला अपने नाम किया। क्राफत क्रिकेट अकादमी के बल्लेबाज अर्थव यादव ने 40 बॉल पर 47 रन बनाकर अपनी टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया।
केसीए अंडर 16 कुरुक्षेत्र के गेंदबाज प्रयांश चौधरी ने सात ओवर में 16 रन देकर दो विकेट अपने नाम की और बल्लेबाजी में 51 बॉल पर 59 रन बना कर अपनी टीम को जीत दिलाई। प्रताप क्रिकेट अकादमी के कोच सुखबीर चौधरी ने सभी खिलाड़ियों का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि प्रयांश चौधरी ने पूरी प्रतियोगिता में 268 रन बनाए और कुल 12 विकेट अपने नाम की। उन्हें बेस्ट बैट्समैन व बेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। प्रयांश को 11000 रुयपे व एक इलेक्ट्रिक स्कूटर इनाम में दी गई। काविश यादव को बेस्ट विकेटकीपर चुना गया।
[ad_2]
Karnal News: अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता में जिले के चार खिलाड़ियों ने किया अच्छा प्रदर्शन



