in

Karnal News: होटल के बेसमेंट में वेश्यावृत्ति का भंडाफोड़, होटल संचालक समेत चार काबू Latest Karnal News


होटल के बेसमेंट में वेश्यावृत्ति का भंडाफोड़, होटल संचालक समेत चार काबू

Trending Videos

एक युवती से होटल में हुए दुष्कर्म के मामले में तफ्तीश के बाद पुलिस ने की कार्रवाई

मामले में एएसआई की शिकायत पर दर्ज किया गया केस

संवाद न्यूज एजेंसी

यमुनानगर। शहर के माॅडल टाउन में छोटी लाइन स्थित येलो होटल में पुलिस ने मंगलवार की देर रात छापेमारी कर वेश्यावृत्ति का भंडाफोड़ किया है। छापेमारी के दौरान होटल के बेसमेंट में बने केबिन से पुलिस ने दो युवतियों और दो युवक को आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ा। इसके बाद पुलिस ने होटल के दो संचालकों को भी काबू किया। शहर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ डीएसपी रीडर एएसआई जतिंद्र सिंह की शिकायत पर केस दर्ज किया गया।

दरअसल, कुछ दिन पहले एक युवती के साथ इसी होटल में दुष्कर्म हुआ था। युवती ने साहिल नाम के युवक पर केस दर्ज कराया था। इस केस की तफ्तीश के दौरान पुलिस को पता लगा कि होटल के बेसमेंट में वेश्यावृत्ति का धंधा चल रहा है। यहां पर अवैध रूप से युवक व युवतियों को प्रति घंटा के हिसाब से केबिन दिए जाते हैं। पुलिस ने मामले का भंडाफोड़ करने के लिए मंगलवार की रात दबिश दी। इस दौरान केबिन का बाहर से ताला लगाया गया था, जिसे पुलिस ने खुलवाया। अंदर से दो युवकों और दो युवतियों को आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ा गया, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

युवकों की पहचान पुराना हमीदा निवासी योगेश व जोड़ियों निवासी फुरकान के रूप में हुई। पुलिस के अनुसार, दबिश के दौरान होटल के बाहर एक युवक रेकी कर रहा था, जब पुलिस पहुंची तो वह भागने लगा, जिसे काबू कर लिया गया। उसकी पहचान शिवपुरी बी निवासी अमन के रूप में हुई। जब अंदर केबिन की तलाशी ली गई तो वहां से आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई। काउंटर से कुछ रुपये भी बरामद हुए। होटल के अंदर से मैनेजर अग्रसेन कालोनी निवासी अश्विनी चौहान को पकड़ा गया। शहर थाना प्रभारी जगदीश चंद्र ने बताया कि युवतियों के अदालत में बयान कराए गए हैं। पकड़े गए चारों युवकों पर केस दर्ज कर अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।


Karnal News: होटल के बेसमेंट में वेश्यावृत्ति का भंडाफोड़, होटल संचालक समेत चार काबू

Karnal News: राज्यस्तरीय सिख सम्मेलन की तैयारी शुरू Latest Karnal News

Karnal News: खेड़ा व शनि मंदिर में चोरी करते दो आरोपी पकड़े, सामान बरामद Latest Karnal News