[ad_1]
– निर्माण कार्य पर 2.27 करोड़ रुपये होंगे खर्च, विधायक रामकुमार कश्यप ने किया शुभारंभ
संवाद न्यूज एजेंसी
इंद्री। हिनौरी से भौजी तक 2.27 करोड़ रुपये की लागत से 4.200 किलोमीटर लंबी सड़क का पुनर्निर्माण व चौड़ीकरण किया जाएगा। जिससे ग्रामीणों जर्जर और गड्ढेयुक्त सड़क से निजात मिलेगी। इस निर्माण कार्य का शुभारंभ विधायक रामकुमार कश्यप ने नारियल फोड़कर किया।
विधायक ने कहा कि इंद्री विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की कमी नहीं रहने दी जाएगी। हर समस्या का समाधान किया जाएगा। विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी की अगुवाई में हरियाणा, देश में अग्रणी राज्य बनने के लिए आगे बढ़ रहा है। बिना भेदभाव के पूरे प्रदेश में समान रूप से विकास कार्य करवाएं जा रहे हैं। सभी विधानसभा क्षेत्रों में पुलों के निर्माण, सड़कों के नव-निर्माण व मरम्मत के कार्यों कराए जा रहे हैं।
सरकार ने सड़कों, बिजली, पानी, रोजगार आदि की ओर विशेष रूप से ध्यान दिया है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सभी सड़कों का कार्य जल्द पूरा करें, ताकि ग्रामीणों को इनका लाभ मिल सके।
विधायक ने कहा कि हरियाणा देश का प्रथम राज्य है, जहां पर किसानों की सबसे ज्यादा फसलें एमएसपी पर खरीदी जा रही हैं। फसलों पर एमएसपी देकर यह साबित भी कर दिया है कि भाजपा सरकार किसान हितैषी है।
[ad_2]
Karnal News: हिनौरी से भौजी तक चकाचक होगी सड़क, मिलेगी राहत