in

Karnal News: हादसे में घायल युवक ने तोड़ा दम Latest Karnal News

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos

करनाल/जलमाना। असंध जींद रोड पर शुक्रवार देर रात हुए सड़क हादसे में घायल युवक ने दम तोड़ दिया है। पुलिस ने तीनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। तीनों मृतक जींद जिले के रहने वाले थे। शुक्रवार शाम को अलेवा गांव निवासी सुनील (27) घर से शाम 6.30 बजे यह कहकर निकला था कि गांव के बस अड्डे पर दोस्त आया है। उससे मिलने जा रहा हूं।

वहीं हरिगढ़ निवासी अभिषेक (21) ने घर पर कहा था कि वह खेत में जा रहा है। वहीं रिटोली गांव निवासी रामशरण, पिल्लू खेड़ा थाना से किसी को समन देने की बात कहकर निकाला था। बताया जा रहा है कि तीनों असंध में मिले थे। वहां कुछ समय बिताने के बाद वह एक बाइक पर अलेवा की तरफ जा रहे थे। अरडाना गांव के समीप अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इसके बाद उनकी बाइक ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई। वह सड़क पर गिर गए। इनमें दो की मौके पर ही मौत हो गई थी तीसरे ने शनिवार को दम तोड दिया। हरिगढ़ निवासी अभिषेक घर का इकलौता बेटा था। अभिषेक और सुनील दोनों अविवाहित थे।

[ad_2]
Karnal News: हादसे में घायल युवक ने तोड़ा दम

Karnal News: ग्रामीण सफाई कर्मचारियों धरने पर डटे Latest Karnal News

Karnal News: वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, दो बदमाश काबू, सात वाहन बरामद Latest Karnal News