[ad_1]
– दुकानदार बोले, निगम कर्मी भी जलनिकासी करने में हो रहे नाकाम, बढ़ी परेशानी
माई सिटी रिपोर्टर
करनाल। नगर निगम भले ही बारिश से पहले लाखों रुपये खर्च करके सीवरेज की सफाई करने का दावा करे लेकिन कम बारिश के बावजूद शहर में सीवरेज ओवरफ्लो होने की समस्या सामने आ रही है। पिछले एक सप्ताह से सीवरेज ओवरफ्लो होने के कारण रेलवे रोड पर पानी भर रहा है, जिससे यहां के दुकानदारों व ग्राहकों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
बारिश से पहले नगर निगम की ओर से एजेंसियों को टेंडर देकर सीवरेज की सफाई का कार्य कराया जाता है। कुछ स्थानों पर निगम के कर्मचारी उपलब्ध संसाधनों से भी सीवर की सफाई करते हैं लेकिन इसके बावजूद बारिश के दौरान सीवरेज जलनिकासी में नाकाम साबित होने लगते हैं। एक ऐसा ही मामला इन दिनों घंटाघर के पास रेलवे रोड पर दिख रहा है। यहां अक्सर सीवर ओवरफ्लो हो जाता है और सड़क किनारे जलभराव की स्थिति पैदा हो जाती है।
दुकानदार अमित कुमार ने बताया कि यहां एक सप्ताह से सड़क किनारे और दुकानों के बीच जलभराव हो रहा है। जिससे दुकानों की ओर ग्राहक आते ही नहीं हैं। दुकानदार श्याम खुराना ने बताया कि पानी मेंं ईंटें डालकर किसी तरह दुकानदारों ने अपने निकलने के लिए तो व्यवस्था कर ली है लेकिन दुकान के आगे पानी भरा देखकर ग्राहक दुकानों की ओर रुख नहीं कर रहे हैं। एक सप्ताह से दुकानदारी ठप है। दिनभर खाली बैठकर दुकान घर लौट जाते हैं।
दुकानदार गगन सिक्का ने बताया कि नगर निगम कार्यालय को भी कई बार शिकायत दी तो निगम के कर्मचारी पहुंचे और सीवर में बांस डालकर कुछ देर सफाई करने का प्रयास किया और लौट गए। जिससे न तो सीवर साफ हुआ और न ही जलभराव कम हुआ। इसके बाद अभी तक निगम की ओर से जलभराव को खत्म करने का कोई प्रयास नहीं किया गया है।
[ad_2]
Karnal News: सीवरेज ओवरफ्लो, जलभराव से व्यापार ठप