[ad_1]
सौंदर्यीकरण के तहत सदर बाजार में बनाए जा रहे फुटपाथ। संवाद
अंबाला। निकलसन रोड की तर्ज पर सदर बाजार का भी सुंदरीकरण किया जाएगा। सड़क किनारे और डिवाइडर पर फल और फूलदार पौधे रोपित कर ग्रीन कॉरिडोर बनाया जाएगा। इस कड़ी के तहत अंबाला छावनी के सभी प्रमुख बाजारों में फुटपाथ बनाने का काम शुरू कर दिया है, जिससे कि सभी बाजार एक जैसे नजर आएं।
फुटपाथ बनते ही इन पर बेंच स्थापित करने का काम किया जाएगा, जिससे कि बाजार आने वाले लोग अगर थक जाएं तो वो फुटपाथ पर रखे इन बेंचों पर बैठकर अपनी थकान उतार सकें। यह कार्य सैन्य क्षेत्र में मालरोड की तर्ज पर किया जाएगा। इस सुविधा के लिए नगर परिषद की ओर से 29 लाख 41 हजार 800 रुपये खर्च किए जाएंगे।
इस कार्य के लिए नगर परिषद ने निविदा जारी कर दी है, जिससे कि नियमों को पूरा करने वाले ठेकेदार आवेदन कर सकें और उन्हें बेंच स्थापित करने का कार्य सौंपा जा सके। इसके अलावा कुछ अन्य स्थानों पर, जहां सबसे ज्यादा भीड़भाड़ रहती है, वहां भी बैंच स्थापित किए जाएंगे ताकि बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं को राहत मिल सके।
प्राथमिक चरण में डाला सीवर
सदर बाजार के सुंदरीकरण योजना के तहत प्राथमिक चरण में सीवरेज पाइप डाले गए थे ताकि बाजार के गंदे पानी की निकासी सुचारु ढंग से हो सके। इसके बाद तारकोल मिश्रण से नई सड़क का निर्माण किया गया। लेकिन इन निर्माण कार्याें से लोगों विशेषकर दुकानदारों को काफी नुकसान हुआ और काम में ढिलाई के कारण उनके कारोबार पर भी काफी असर पड़ा। इस दौरान कुछ दुकानों के थड़े भी बिना नोटिस के रातोंरात तोड़ दिए गए। इसका गुस्सा भी नगर परिषद के अधिकारियों को झेलना पड़ा। वहीं अब जो फुटपाथ बनाए जा रहे हैं, उनका भी विरोध हो रहा है, लेकिन नप अधिकारियों का तर्क है कि अगर सुविधाएं देनी हैं तो कुछ न कुछ परेशानी तो लोगों को झेलनी ही पड़ेगी।
वर्जन
सदर बाजार के सौंदर्यीकरण की प्रक्रिया चल रही है। सीवरेज पाइप और सड़क के निर्माण का कार्य पूरा हो गया है। अब फुटपाथ का कार्य चल रहा है। इसके साथ ही ग्रीन कॉरिडोर भी स्थापित किया जाएगा। वहीं सदर क्षेत्र में बैठने के लिए बैंच भी स्थापित किए जाएंगे। इसके लिए लगभग 30 लाख रुपये का बजट निर्धारित किया गया है।
मंदीप सिंह, कार्यकारी अभियंता, नप सदर।
[ad_2]
Karnal News: सदर बाजार का होगा सुंदरीकरण, बनेगा ग्रीन कॉरिडोर