in

Karnal News: वॉलीबॉल में कुटेल की टीम ने बीजना को दी शिकस्त Latest Karnal News


– सीएम कप : कबड्डी के फाइनल मुकाबले में दीपक की टीम विजयी

Trending Videos

संवाद न्यूज एजेंसी

करनाल। मुख्यमंत्री कप के तहत खंड घरौंडा व नीलोखेड़ी में छह खेलों की प्रतियोगिताएं करवाई गईं। महाराणा प्रताप स्कूल बीजना में आयोजित वॉलीबॉल के फाइनल मुकाबले में अनुपम शिखा समिति कुटेल लड़कों की स्पाईकर टीम ने बीजना को हरा जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया।

वहीं कबड्डी का फाइनल मैच राइजिंग सन पब्लिक स्कूल व दीपक 1040 टीम के बीच हुआ। यह मुकाबला दीपक टीम ने 17-13 से जीतकर जिला स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

वॉलीबॉल कोच अश्वनी कुमार ने बताया खेल विभाग की ओर से इस तरह की प्रतियोगिताओं का समय-समय पर आयोजन किया जाना चाहिए ताकि खिलाड़ियों की प्रतिभा को और बेहतर ढंग से निखारा जा सके। उन्होंने बताया सीएम कप के दौरान जिला स्तर पर अव्वल रहने वाली टीमें जोन स्तर पर खेलेंगी। जोन स्तर पर विजेता टीम राज्य स्तर की प्रतियोगिताओं में दम दिखाएंगी।

अन्य खेलों के परिणाम

– खो खो में राइजिंग सन पब्लिक स्कूल लड़कियों की टीम विजेता रही।

– फुटबॉल में राइजिंग सन पब्लिक स्कूल लड़कों की टीम ने जीत हासिल की।

– बास्केटबॉल के फाइनल मैच का परिणाम शुक्रवार को जारी होगा।


Karnal News: वॉलीबॉल में कुटेल की टीम ने बीजना को दी शिकस्त

Kurukshetra News: …जब आठ घंटे तक रोती रहीं महाभारत की द्रौपदी रूपा गांगुली Latest Kurukshetra News

Karnal News: इंतजार में बीता दिन, आज खुलेगा पीजी के लिए पोर्टल Latest Karnal News