in

Karnal News: वॉलीबॉल मुकाबले में करनाल टीम ने जीता मैच Latest Haryana News

Karnal News: वॉलीबॉल मुकाबले में करनाल टीम ने जीता मैच Latest Haryana News

[ad_1]

हैंडबॉल में बड़ौता की टीम ने जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया क्वालीफाई

Trending Videos

संवाद न्यूज एजेंसी

करनाल। मुख्यमंत्री कप के तहत रविवार को करनाल, निसिंग व चिड़ाव में छह खेलों के मुकाबले करवाए गए। इस दौरान लड़कों के वॉलीबॉल मैच में करनाल की टीम ने फाइनल मुकाबला जीतकर जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया।

निसिंग में आयोजित लड़कियों के खो-खो मुकाबले में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की टीम ने जिले के लिए क्वालीफाई किया। कबड्डी के फाइनल मुकाबले में करनाल की टीम विजेता रही। निसिंग में आयोजित लड़कियों के मुकाबले में डीएनसी स्कूल की टीम विजेता रही। हैंडबॉल में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक हैंडबॉल नर्सरी बड़ौता व दूसरी बड़ौता टीम के बीच मैच हुआ।

इस मुकाबले में हैंडबॉल नर्सरी बड़ौता ने प्रतिद्वंद्वी टीम को शिकस्त देते हुए मुकाबला 15-11 से जीत लिया। बारिश के कारण करनाल में हैंडबॉल मुकाबले नहीं हो सके। बास्केटबॉल में कर्ण स्टेडियम की पुरुष टीम व करनाल राइजर निसिंग की महिला टीम ने जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया। निसिंग में आयोजित वॉलीबॉल मुकाबले में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल निसिंग की लड़कियों की टीम ने मुख्यमंत्री कप की जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया। लड़कों के मुकाबले में शाहपुर टीम ने ब्रास को 2-0 से हराया।

करनाल में आयोजित मुकाबले में कर्ण स्टेडियम की टीम ने न्यू स्टार कर्ण स्टेडियम टीम को 2-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में खेल नर्सरी करनाल की टीम ने जूनियर बॉयज कर्ण स्टेडियम टीम को हराकर फाइनल में जगह बनाई। इस दौरान बारिश के कारण फाइनल मुकाबले नहीं हो पाए जो सोमवार को आयोजित होंगे।

बास्केटबॉल के परिणाम

– बास्केटबॉल में करनाल कर्ण स्टेडियम की टीम प्रथम।

– लड़कियों के मुकाबले में कर्ण स्टेडियम की महिला टीम विजेता रही।

– निसिंग में मंजूरा की टीम ने जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया।

जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं 17 से

जिला खेल अधिकारी सुधा भसीन ने बताया कि मुख्यमंत्री कप के तहत खंड स्तर पर सात से 11 अगस्त तक छह खेलों की प्रतियोगिताएं हुईं। इन प्रतियोगिताओं में विजेता टीम अब 17 अगस्त से जिला स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में भाग लेगी। सीएम कप के निरीक्षक व वरिष्ठ वॉलीबॉल कोच अश्विनी कुमार ने बताया कि इस दौरान आयोजित मुकाबलों में वॉलीबॉल, कबड्डी, हैंडबॉल, बास्केटबॉल व खो-खो के खिलाड़ियों ने खास उत्साह दिखाया।

#

[ad_2]
Karnal News: वॉलीबॉल मुकाबले में करनाल टीम ने जीता मैच

Karnal News: दाहा स्कूल को मिलेगा नया भवन, विद्यार्थियों को राहत Latest Haryana News

Karnal News: दाहा स्कूल को मिलेगा नया भवन, विद्यार्थियों को राहत Latest Haryana News

Sirsa News: बस स्टैंड के बाहर रोड पर बसों में चढ़ाई जा रही सवारी, दिनभर रहता है जाम Latest Haryana News

Sirsa News: बस स्टैंड के बाहर रोड पर बसों में चढ़ाई जा रही सवारी, दिनभर रहता है जाम Latest Haryana News