in

Karnal News: वुडेन क्रेट घोटाले की शिकायत पर डीएम का तबादला Latest Karnal News

[ad_1]

माई सिटी रिपोर्टर

Trending Videos

करनाल। हरियाणा राज्य सहकारी आपूर्ति और विपणन संघ (हैफेड) में धान तथा वुडन क्रेट घोटाले की शिकायत की गई है। जिसके बाद ही हैफेड के जिला प्रबंधक करनाल उधम सिंह का तबादला किए जाने की बात कही जा रही है। अमित कुमार को करनाल का नया डीएम हैफेड बनाया गया है। इधर, तत्कालीन जिला प्रबंधक का कहना है कि शिकायतकर्ता बार-बार शिकायतें करता है, इन आरोपों की जांच पहले भी एसआईटी सहित तीन एजेंसियां कर चुकी हैं।

करनाल के शेरगढ़ टापू निवासी हरपाल सिंह की ओर से सीएम विंडो पर की गई शिकायत में आरोप लगाया गया है कि ऐसी चावल मिलों को धान की पेराई के लिए धान दे दिया, जो अस्तित्व में ही नहीं है। अभी तक इन चावल मिलों से चावल की आपूर्ति भी नहीं हो पाई है। विभागीय अफसरों ने वुडन क्रेट घोटाला करने के साथ ही इसके टेंडर लगातार तीन साल से एक ही फर्म को आवंटित किए हैं। मामले की जांच अलग-अलग एजेंसियां कर रही हैं। बताया जा रहा है कि इन्हीं शिकायतों के बाद डीएम हैफेड करनाल उधम सिंह का तबादला पंचकूला किया गया है। अमित कुमार को करनाल हैफेड का नया जिला प्रबंधक बनाया गया है।

इधर, तत्कालीन जिला प्रबंधक उधम सिंह का कहना है कि कुछ लोग ब्लैकमेल करने के लिए विभिन्न विभागों की शिकायतें करते रहते हैं। शिकायतकर्ता ने पहले भी कई शिकायतें की हैं। उनके खिलाफ भी कई मामले चल रहे हैं। वुडेन क्रेट मामले का सोशल ऑडिट किया गया था, जिसमें जांच अधिकारी ने कोई घोटाला नहीं पाया था। एसआईटी को भी कोई घोटाला नहीं मिला था। पूरी लकड़ी वन विभाग से ली गई थी, जिसकी क्रेट सरकार को दी गई थी। राइस मिल को धान आवंटन का आदेश भी उपायुक्त का था, हैफेड ने तो उसे धान दिया था। उन्होंने ये भी बताया कि उनका तबादला किसी शिकायत पर नहीं किया गया है।

[ad_2]
Karnal News: वुडेन क्रेट घोटाले की शिकायत पर डीएम का तबादला

Karnal News: बिजली कटों से मिलेगी निजात, उपभोक्ताओं को राहत Latest Karnal News

Karnal News: साली की दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोपी रिमांड पर Latest Karnal News