{“_id”:”676879072a24b7bdec0f74da”,”slug”:”five-lakhs-cheated-on-the-pretext-of-sending-abroad-karnal-news-c-18-knl1008-544675-2024-12-23″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Karnal News: विदेश भेजने के बहाने पांच लाख ठगे”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
करनाल। बेटी को कनाडा भेजने के नाम पर एक व्यक्ति ने विधवा महिला से पांच लाख रुपये की धोखाधड़ी कर ली है। निसिंग थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। शिकायत में गोंदर गांव निवासी राजकली ने बताया कि उसकी तीन बेटियां हैं। छोटी बेटी ने आईलेट्स की है। उनकी बात आरोपी विकास से हुई। जिसने कनाडा भेजने के लिए साढ़े 10 लाख रुपये मांगे। उन्होंने अलग अलग समय में आरोपी को पांच लाख रुपये दे दिए लेकिन आरोपी ने उसकी बेटी की विदेश जाने की फाइल नहीं लगवाई। जब वह रुपये वापस मांगने लगे तो धमकी दे रहा है। वह आरोपी से एक मुकेश नाम के व्यक्ति के माध्यम से मिली थी।
Trending Videos
[ad_2]
Karnal News: विदेश भेजने के बहाने पांच लाख ठगे