in

Karnal News: वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, दो बदमाश काबू, सात वाहन बरामद Latest Karnal News


Trending Videos



– एक आरोपी कैथल का रहने वाला

Trending Videos

संवाद न्यूज एजेंसी

करनाल। पुलिस की एंटी ऑटो थेफ्ट टीम ने वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को काबू किया है। आरोपियों ने वाहन चोरी की आठ वारदात कबूली हैं। इनमें एक ट्रैक्टर, पांच बाइक व एक एक्टिवा बरामद की है। डीएसपी मुख्यालय नायब सिंह ने बताया कि पुलिस की टीम को नौ अगस्त को दो वाहन चोरों के बारे में सूचना मिली थी। जिसमें आरोपी गुरप्रीत निवासी कांगथली कैथल को बलड़ी बाईपास से चोरी की एक्टिवा के साथ गिरफ्तार किया था।

वहीं सेक्टर-4 ग्रीन बेल्ट से मूनक निवासी सन्नी कुमार को काबू किया था। आरोपी गुरप्रीत से चोरी की दो बाइक बरामद की हैं। आरोपी सन्नी से चोरी का एक ट्रैक्टर और तीन बाइक बरामद की हैं। आरोपियों ने ट्रैक्टर घरौंडा थाना क्षेत्र से, मूनक थाना क्षेत्र से दो बाइक और दो वाहन सिविल लाइन थाना क्षेत्र से, दो सेक्टर-32 थाना क्षेत्र व एक वाहन सदर थाना क्षेत्र से चोरी किया था। जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी सन्नी के खिलाफ घर में चोरी के दो मामले दर्ज है, वह जेल भी जा चुका है। आरोपी गुरप्रीत ने एक अन्य वाहन चोरी की वारदात का खुलासा किया है। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जाएगा।


Karnal News: वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, दो बदमाश काबू, सात वाहन बरामद

Karnal News: हादसे में घायल युवक ने तोड़ा दम Latest Karnal News

Karnal News: प्रदेशभर के एड्स कंट्रोल कर्मी कल घेरेंगे सीएम आवास Latest Karnal News