in

Karnal News: लोस चुनाव में घटा मतदान इस बार बढ़ने की उम्मीद Latest Haryana News

Karnal News: लोस चुनाव में घटा मतदान इस बार बढ़ने की उम्मीद Latest Haryana News

[ad_1]

– पांचों विधानसभा क्षेत्रों में हैं करीब 12 लाख मतदाता, इनमें सर्वाधिक 2.66 लाख करनाल क्षेत्र में

Trending Videos

– सरकारी बैनर व होर्डिंग हटने शुरू, डीसी बोले- मतदान करने की जगाएंगे अलख

माई सिटी रिपोर्टर

करनाल। लोकसभा चुनाव के दौरान इस बार पिछली बार की तुलना में मतदान प्रतिशत काफी कम रहा था। जिसके पीछे गर्मी भी एक वजह मानी गई। लेकिन विधानसभा चुनाव के दौरान मौसम ठीक रहने की संभावना है। ऐसे में प्रशासन को भी इस बार मतदान प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद है। लोगों को भी विशेष तौर पर मतदान के लिए जागरूक करने की योजना तैयार की गई है।

इधर, जिले में करीब 12 लाख मतदाता विधानसभा चुनाव में मतदान करेंगे। इनमें 5.75 लाख मतदाता महिलाएं हैं। वहीं विधानसभा क्षेत्र अनुसार देखें तो करनाल क्षेत्र में सर्वाधिक 2.66 लाख मतदाता हैं। प्रशासन ने चुनाव को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने सरकारी कार्यालयों एवं अन्य जगहों से सरकारी विज्ञापन, होर्डिंग एवं बैनर हटाने के निर्देश जारी कर दिए हैं। आदर्श आचार संहिता की दृढ़ता से अनुपालन कराया जाएगा। लोगों से अपील की कि आचार संहिता से संबंधित शिकायत टोल फ्री नंबर-1950 पर कर सकते हैं। इसके अलावा सी विजिल एप पर भी आचार संहिता की शिकायत भेज सकते हैं।

टीम तुरंत पहुंचेगी और 100 मिनट के अंदर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। चुनाव में अफवाहों पर ध्यान न दें। शस्त्र धारक तुरंत प्रभाव से अपने नजदीक पुलिस स्टेशन में अपना शस्त्र जमा करवाएं, अन्यथा उनका लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा। 85 वर्ष से अधिक आयु के तथा दिव्यांग मतदाता घर पर ही पोस्टर बैलेट पेपर से मतदान कर सकेंगे। इस कार्य के लिए सक्षम एप पर आवेदन करना होगा या सभी बीएलओ अपने-अपने क्षेत्र जाकर आवेदन भी प्राप्त करेंगे।

विधानसभा स्तर पर भर सकेंगे नामांकन

उपायुक्त के अनुसार, विधानसभा चुनाव के दौरान नामांकन की व्यवस्था भी विधानसभा क्षेत्र में ही की गई है। संबंधित एसडीएम कार्यालय में नामांकन की व्यवस्था रहेगी। पांच से 12 सितंबर तक उम्मीदवारों की ओर से संबंधित रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष कार्य दिवसों में नामांकन पत्र भरे जाएंगे। 13 सितंबर को नामांकन पत्रों की जांच पड़ताल होगी और 16 सितंबर को उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र वापस ले सकेंगे।

जिले में 34 नए बूथ बनाए गए

मतदाताओं की सुविधा के लिए जिले में 1181 मतदान केंद्र स्थापित किये गए हैं, जोकि आबादी के नजदीक है ताकि मतदान के समय किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 5-5 मॉडल पोलिंग बूथ व 1-1 महिला बूथ बनाए जाएंगे। इस बार 34 बूथ नए बने हैं। इंद्री में छह, करनाल में 11, घरौंडा में 12, असंध विधानसभा क्षेत्र में पांच बूथ बढ़ाए हैं। प्रशासन की ओर से सभी मतदान केंद्रों पर स्वच्छ जल, शुलभ शौचालय, बिजली, सीसीटीवी का प्रबंध करवाया जाएगा और शत प्रतिशत वेब कास्टिंग कराई जाएगी।

इंद्री में कम और करनाल में सर्वाधिक मतदाता

विधानसभा क्षेत्र मतदाता

पुरुष

महिला

थर्ड जेंडर

नीलोखेड़ी

234017

121570

112443

03

इंद्री

218812

113774

105033

05

करनाल

266098

137473

128619

06

घरौंडा

240991

126764

114223

04

असंध

242501

127084

115409

08

[ad_2]
Karnal News: लोस चुनाव में घटा मतदान इस बार बढ़ने की उम्मीद

Karnal News: पीएम सूर्य घर योजना का दो वर्ग में मिलेगा लाभ Latest Haryana News

Karnal News: पीएम सूर्य घर योजना का दो वर्ग में मिलेगा लाभ Latest Haryana News

Ambala News: दोपहर को गर्मी शाम को तेज बारिश ने दी राहत Latest Haryana News

Ambala News: दोपहर को गर्मी शाम को तेज बारिश ने दी राहत Latest Haryana News